Home व्यापार गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार; सेंसेक्स 34 अंक मजबूत हुआ,...

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार; सेंसेक्स 34 अंक मजबूत हुआ, निफ्टी 25000 पर टिका

21
0

कच्चे तेल की कीमतें बढ़कर 80 डॉलर प्रति डॉलर के पार पहुंचने के बीच घरेलू शेयर बाजार में सपाट शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में जहां सेंसेक्स में 30 अंकों की बढ़त दर्ज की गई वहीं निफ्टी 25000 के स्तर पर टिके रहने पर सफल रहा।

 

सुबह 10 बजकर 23 मिनट पर सेंसेक्स 49.04 (0.06%) अंकों की बढ़त के साथ 81,744.14 पर जबकि निफ्टी 9.41 (0.04%) अंकों की बढ़त के साथ 25,020.00 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

 

व्यापक बाजार में खरीदारी दिख रही है। आईटी, फर्मा, कंज्यूमर और मीडिया सेक्टर के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। ब्लूचिप कंपनियों में एचसीएलटेक टॉप गेनर्स के रूप में कारोबार कर रहा है। इसमें 1.5% की बढ़त दर्ज की गई। टाटा समूह के शेयरों में रिटेलर ट्रेंट के शेयर जिसे निफ्टी में 30 सितंबर से जगह मिलने जा रही है निवेशकों की नजर बनी हुई है। कंपनी ने 470 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील की है।