Home छत्तीसगढ़ फुंडा में बनेगा सामुदायिक भवन रेडियो स्टेशन भवन, सांसद निधि से 5...

फुंडा में बनेगा सामुदायिक भवन रेडियो स्टेशन भवन, सांसद निधि से 5 लाख रुपये की मिली स्वीकृति

232
0


भूमिपूजन कर निर्माण कार्य की शुरुआत किया

पाटन। ग्राम फुंडा में सामुदायिक रेडियो भवन बनाया जाएगा। इसके लिए आज जनप्रीतिनिधियो ने भूमिपूजन किया। सांसद निधि से इस निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है।
सामुदायिक रेडियो भवन तांदुला नहर के किनारे बनाये जाएंगे। भूमिपूजन के अवसर पर प्रमुख रूप से जनपद पंचायत पाटन उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी, जनपद सदस्य निर्मला जय वर्मा, सहकारी समितिफुंडा अध्यक्ष आनंद बघेल, सरपंच रमाबाई वर्मा महेंद्र वर्मा, सचिव भारती साहू, जिलेंद्र बर्मा, उपसरपंच सुरेन्द्र वर्मा, कलानाथ वर्मा, सांधना निर्मल, छन्नू वर्मा, चोवाराम वर्मा, कुमारी नीतू वर्मा, जयनारायण वर्मा, मनीषा ठाकुर, पुराणिक साहू, संतोषी मानिकपुरी सहित अन्य मौजूद थे।