नृत्यधाम कला समिति का आयोजन
भिलाई। नृत्यधाम कला समिति द्वारा शनिवार को एसएनजी स्कूल सेक्टर 4 में श्रीश्री जयपद्मा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। विजेता प्रतिभागियों के नामों की घोषणा रविवार को की गई। 6 प्रतिभागियों को श्रीश्री जयपद्मा सम्मान से नवाजा गया। 21 अक्टूबर आयोजन का अंतिम दिन है।
नृत्य गुरु डॉ. राखी रॉय ने बताया कि 21 अक्टूबर तक कार्यक्रम आयोजित है। विगत 13 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले कुल 22 प्रतिभागियों का चयन श्रीश्री जयपद्मा सम्मान के लिए किया गया था। श्रीश्री जयपद्मा सम्मान पाने शनिवार को एसएनजी स्कूल सेक्टर 4 भिलाई में 22 प्रतिभागियों ने नृत्य, गायन और वादन की प्रस्तुति दी। प्रत्येक प्रतिभागियों को प्रस्तुति के साथ तीन पड़ाव से गुजरना पड़ा। पहले राउंड में 22 प्रतिभागियों से 11 लोग सेकंड राउंड में पहुंचे। जजो द्वारा प्रस्तुति के बाद बच्चों से सुर, लय, ताल सहित कुचिपुड़ी, भरतनाट्यम, कथक, मोहिनी अट्टम और गायन से संबंधित कई सवाल किए गए। फाइनल राउंड में उत्कृष्ट प्रस्तुति और सवालों का सही उत्तर देने वाले 6 प्रतिभागियों का चयन श्रीश्री जयपद्मा सम्मान के लिए किया गया। श्रीश्री जयपद्मा सम्मान पाने वाले प्रतिभागियों में दुष्यंत साहू मध्य प्रदेश, रश्मि बसाई जबलपुर, सृष्टि मलिक कोलकाता, डॉली जसवानी रायपुर, आयुषी बलाईया बिलासपुर और प्रियांशी जेना रायपुर शामिल हैं। जज के रूप में गुरु अनीता राज ओडिसी नृत्य, अमृता सान्याल कथक, जुगराज कथक, कामना नायक भरतनाट्यम, दीपेन्द्र हालदार संगीत, शोरमिष्टा नंदी संगीत उपस्थित थे।