Home खेल वाशिंगटन सुंदर की धमाकेदार गेंदबाजी: 7 विकेट, 5 क्लीन बोल्ड!

वाशिंगटन सुंदर की धमाकेदार गेंदबाजी: 7 विकेट, 5 क्लीन बोल्ड!

9
0

 

लगभग तीन साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वाशिंगटन ने ‘सुंदर’ वापसी की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच घातक गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम पर कहर बनकर टूटे। उनकी स्पिन को पढ़ पाना कीवी टीम के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो गया और एक के बाद एक विकेट गंवाते चले गए। 1329 दिन बाद वापसी करते हुए वाशिंगटन सुंदर ने रचिन रवींद्र को आउट कर टेस्ट में अपना पहला विकेट लिया। इसके बाद तो विकटों की झड़ी लगा दी।

 

वाशिंगटन सुंदर ने एक दो नहीं बल्कि सात विकेट चटकाए। अश्विन के साथ मिलकर न्यूजीलैंड की पहली पारी को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। अश्विन ने विकेट लेने की शुरुआत की और वाशिंगटन सुंदर ने उसे खत्म किया। टॉस जीतकर टॉम लैथम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान लैथम 15 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने। इसके अश्विन ने विल यांग को 18 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। कॉनवे 76 रन बनाकर अश्विन का तीसरा शिकार बने।

 

पांच बल्लेबाजों को किया क्लीन बोल्ड

एक समय न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 197 पर था और उस समय ऐसा लग रहा था कि वे आसानी से 300 के पार पहुंच जाएंगे, लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने अपने हाथ खड़े किए और अपनी गेंदबाजी से कहा ऐसा तो बिल्कुल भी नहीं होगा। सुंदर ने रचिन रवींद्र को अपना पहला शिकार बनाया। ऑफ स्पिन गेंद पर सुंदर ने क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद डेरिल मिचेल को अपना दूसरा शिकार बनाया।