Home राजनीति आम आदमी पार्टी नहीं लड़ेगी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव

आम आदमी पार्टी नहीं लड़ेगी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव

10
0

नई दिल्ली ।  आम आदमी पार्टी (आप) ने घोषणा की है कि वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाग नहीं लेगी। पार्टी की ओर से बताया गया है कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।

 

आप के सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा, महाराष्ट्र चुनाव में हमारे नेता अरविंद केजरीवाल एमवीए के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। आप इस बार चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी।

 

पहले चर्चा थी कि आप महाराष्ट्र चुनाव में भाग ले सकती है और एक सीट, खासकर मालाबार हिल से अपना उम्मीदवार उतारने की योजना बना रही थी। लेकिन अब पार्टी ने महाराष्ट्र चुनाव न लड़ने का औपचारिक ऐलान कर दिया है।