Home खेल टीम इंडिया का ये खिलाड़ी 11 साल बाद मुंबई में खेलेगा टेस्ट...

टीम इंडिया का ये खिलाड़ी 11 साल बाद मुंबई में खेलेगा टेस्ट मैच, पिछली बार शतक लगाकर जिताया था मैच

16
0

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 1 नवंबर से खेला जाएगा। दोनों टीमें 1 नवंबर को मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। पहले दो मैच हार चुकी टीम इंडिया इस सीरीज का अंत जीत के साथ करना चाहेगी। वहीं भारतीय खिलाड़ियों पर क्लीन स्वीप से बचने की भी जिम्मेदारी होगी। हालांकि यह मैच एक भारतीय खिलाड़ी के लिए बेहद खास होने वाला है।

यह खिलाड़ी 11 साल बाद मुंबई के इस मैदान पर टेस्ट मैच खेलेगा

यह खिलाड़ी 11 साल बाद मुंबई में टेस्ट मैच खेलेगा रोहित शर्मा एंड कंपनी मुंबई टेस्ट मैच जीतकर अपनी इज्जत बचाना चाहेगी। वहीं रोहित के लिए भी यह मैच बेहद खास होगा। वह 11 साल बाद अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट मैच खेलेंगे। उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2013 में खेला था, यह टेस्ट मैच सचिन तेंदुलकर के करियर का भी आखिरी टेस्ट मैच था। उसके बाद से रोहित शर्मा ने इस मैदान पर कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है, लेकिन अब उनका लंबा इंतजार खत्म होने वाला है। रोहित शर्मा ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपने आखिरी टेस्ट मैच के दौरान शानदार शतक लगाया था। उन्होंने मैच की पहली पारी में 127 गेंदों पर 111 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस पारी के दौरान रोहित ने 11 चौके और 3 छक्के लगाए थे। उस सीरीज में रोहित के बल्ले से कुल 288 रन देखने को मिले थे, इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था।

वानखेड़े में टीम इंडिया का शानदार रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अब तक 26 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने 12 मैचों में जीत दर्ज की और 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि 7 मैच ड्रॉ भी रहे। अच्छी बात यह है कि टीम इंडिया पिछले 12 सालों में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोई भी टेस्ट मैच नहीं हारी है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, तब भारत ने यह मैच 372 रनों के अंतर से जीता था।

`