Home मनोरंजन “पुष्पा 2 की टिकट बुकिंग ने मचाई धूम, ‘फाइटर’ और ‘कल्कि 2898...

“पुष्पा 2 की टिकट बुकिंग ने मचाई धूम, ‘फाइटर’ और ‘कल्कि 2898 AD’ के रिकॉर्ड तोड़े”

16
0

Pushpa 2 Advance Booking in Hindi: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल स्टारर पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाने के लिए तैयार है. फिल्म को रिलीज होने बस दो दिन बचे हैं और इसका क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसी के चलते सुकुमार द्वारा निर्देशित मास एक्शन ड्रामा के एडवांस बुकिंग में हॉटकेक की तरह टिकट बिक रहे हैं. वहीं प्री टिकट सेल में इस मूवी ने फाइटर और कल्कि 2898 एडी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं.

पुष्पा 2 ने हिंदी में टॉप चेन्स में इन फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड
पुष्पा 2: द रूल ने ओपनिंग डे के लिए टॉप थ्री नेशनल चेन्स- पीवीआरइनॉक्स और सिनेपोलिस में रात 10:45 बजे (2 दिसंबर, 2024) तक 1 लाख 52 हजार 500 से ज्यादा टिकट बेच दिए थे. पीवीआर आईनॉक्स 1 लाख 21 हजार 500 टिकट की बुकिंग के साथ प्री सेल में बढ़त बनाए हुए हैं जबकि सिनेपोलिस ने लगभग 31,000 टिकटों की एडवांस बुकिंग की हैं. इसी के साथ पुष्पा 2 ने ‘फाइटर’ (1.25 लाख) , ‘कल्कि 2898 एडी’(1.25 लाख), ‘आरआरआर’ (1.05 लाख) , ‘दृश्यम 2’ (1.16 लाख) जैसी कई फिल्मों की टोटल सेल को पीछे छोड़ दिया है.

इन फिल्मों को पीछे छोड़ना है ‘पुष्पा 2’ का लक्ष्य
अल्लू अर्जुन स्टारर की अब तक 1.55 लाख टिकटों की बिक्री हो चुकी है और मंगलवार को इसके 2 लाख प्री-सेल को पार करने की उम्मीद है. पुष्पा 2 का लक्ष्य नेशनल चेन्स में 5 लाख टिकट बेचना है और हिंदी में अब तक की टॉप 5 सबसे बाहुबली 2 (6.50 लाख), जवान (5.57 लाख), पठान (5.56 लाख) और केजीएफ चैप्टर 2 (5.15 लाख) में अपनी पोजिशन सिक्योर करनी है.

पुष्पा 2 ने गुजरात और महाराष्ट्र में बनाया अच्छी बिक्री का रिकॉर्ड
फिलहाल, गुजरात और महाराष्ट्र में प्री टिकट सेल में पुष्पा 2 बहुत अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. फिल्म यहां ओपनिंग डे पर सारे रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार है. वहीं नेशनल चेन्स ही नहीं पुष्पा 2 नॉन नेशनल चेन्स में भी शानदार प्री सेल कर रही है., मास एक्शनर ने मूवीमैक्स चेन में शुरुआती दिन के लिए 12,800 टिकट बुक किए हैं, जबकि राजहंस ने लगभग 25 हजार टिकट बेचे हैं. जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज का दिन नजदीक आ रहा है प्रमुख नॉन नेशनल चेन्स में भी इसकी एडवांस बुकिंग में इजाफा होने की पूरी उम्मीद है.