श्मीर, लद्दाख में ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के बाद शीतलहर तेज हो गई है। कश्मीर घाटी के ज्यादातर हिस्सों में रात का तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है, श्रीनगर में तापमान शून्य से 2.2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया, जबकि पहलगाम सबसे ठंडा रहा जहां रात में तापमान शून्य से 4.8 डिग्री नीचे रहा, मौसम वैज्ञानिकों ने पहले ही ला नीना के प्रभाव की चेतावनी दे दी है। गुलमर्ग न्यूनतम तापमान -2.9 डिग्री सेलसियस के साथ घाटी का सबसे ठंडा क्षेत्र बना रहा। बता दें कि मौसम विभाग ने 10 दिसंबर तक कुछ स्थानों पर हलकी बर्फबारी व बारिश की संभावना को छोड़ घाटी में मौसम के मिजाजों में कोई विशेष परिवर्तन न आने की भविष्यवाणी कर रखी है।