Home देश नाराज पत्नी से मिलने, पति ने किया पड़ोसी के बच्चे का अपहरण

नाराज पत्नी से मिलने, पति ने किया पड़ोसी के बच्चे का अपहरण

10
0

गुरुग्राम। हरियाणा से अजीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी से मिलने के लिए पड़ोस के 10 साल के बच्चे का अपहरण किया। यह घटना नाथूपुर इलाके की है, जहां एक महिला अपने पति से नाराज होकर अलग रह रही थी और पति से मिलने से मना कर दिया। इसके बाद, पति ने पत्नी से मिलवाने के लिए पड़ोसी के बच्चे का किडनैप कर उसके पिता को कॉल करके कहा कि मुझे मेरी पत्नी से मिलवाओ, तभी बच्चे को छोड़ूंगा।
पुलिस ने बताया आरोपी की पहचान 25 वर्षीय वरुण के रूप में हुई है। वरुण ने पहले पार्क में खेल रहे बच्चे को उठाकर अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद, बच्चे के पिता को फोन करके पत्नी से मिलवाने की अपनी शर्त रखी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वरुण को गिरफ्तार कर बच्चे को सुरक्षित बरामद किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी वरुण पहले भी 2021 में तीन साल के बच्चे के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार हो चुका था। वह पिछले साल अगस्त में जमानत पर रिहा हुआ था। आरोपी वरुण ने बताया कि उसकी पत्नी नाथूपुर इलाके में काम करती है, और जब उसकी पत्नी ने मिलने से इंकार कर दिया, तब गुस्से में आकर यह कदम उठाया।