Home देश प्लास्टिक कारखाने में विस्फोट से 4 श्रमिकों की मौत

प्लास्टिक कारखाने में विस्फोट से 4 श्रमिकों की मौत

255
0

प्लास्टिक कारखाने में विस्फोट से 4 श्रमिकों की मौत
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के मालदा जिला अंतर्गत सूजापुर इलाके में आज गुरुवार की सुबह प्लास्टिक के एक कारखाने में हुए विस्फोट से चार श्रमिकों की मौत हो गई। चार लोग घायल भी हुए हैं, जिनकी हालत गंभीर है। घटना की सूचना पर पहुंची कालियाचक थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि प्लास्टिक कारखाने की एक मशीन में विस्फोट हुआ है, जिसकी वजह से आग फैल गई। दो श्रमिकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
राज्यसभा की एक सीट के लिए 14 दिसंबर को होगा उपचुनाव
रामविलास पासवान के निधन से रिक्त घोषित हुई सीट
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को बताया कि लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) नेता रामविलास पासवान के निधन के कारण रिक्त हुई राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव 14 दिसंबर को होगा। बिहार से ऊपरी सदन के सदस्य के तौर पर पासवान का कार्यकाल अप्रैल 2024 तक था। पासवान का आठ अक्टूबर को निधन हो गया।  चुनाव आयोग के अनुसार उपचुनाव के लिए अधिसूचना 26 नवंबर को जारी होगी और मतदान 14 दिसंबर को होगा।  निर्धारित प्रावधानों के मुताबिक मतगणना 14 दिसंबर की शाम में होगी।