Home खेल विनोद कांबली से भी बुरे हाल में रहे ये क्रिकेटर, पेट पालने...

विनोद कांबली से भी बुरे हाल में रहे ये क्रिकेटर, पेट पालने के लिए की ‘दिहाड़ी मजदूरी’

11
0

विनोद कांबली की आर्थिक तंगी देख अफसोस होना लाजमी है. लेकिन, वो अकेले खिलाड़ी नहीं हैं, जिन्हें क्रिकेट से अलग होने के बाद बुरा दिन देखना पड़ा. जो अर्श से फर्श पर आ गिरे. कई ऐसे क्रिकेटर भी रहे, जिनकी विनोद कांबली से भी खराब हालत हुई. और, जिन्हें पेट पालने के लिए दिहाड़ी मजदूर की तरह काम करना पड़ा है. कांबली की तरह ही जिन स्टार क्रिकेटरों को बुरे दिनों से दो-चार होना पड़ा है, उनमें लू विंसेंट, क्रिस केयर्न्स, अरशद खान, जनार्दन नेवी जैसे नाम शामिल हैं.

विनोद कांबली को तो BCCI से 30000 रुपये पेंशन मिलते हैं, जिनसे उनका घर चलता है. लेकिन हमने जिन क्रिकेटरों के नाम लिए उनके पास वो भी नहीं था. उन सबने रोज कमाए और रोज खाए. किसी ने मजदूरी करके तो किसी ने गाड़ियों को साफ करके, वहीं किसी ने पेट पालने के लिए टैक्सी चलाई.