Home मनोरंजन अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी अब 2025 की बजाय इस साल होगी...

अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी अब 2025 की बजाय इस साल होगी रिलीज, नए पोस्टर से खुला राज

8
0

अक्षय कुमार की अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ की रिलीज डेट बदल दी गई है, जिसमें वे 14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ शूटिंग करने जा रहे हैं। फिल्म के पहले शानदार पोस्टर ने फिल्म के एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया था। अब इस कॉमेडी और डर से भरी फिल्म के मेकर्स ने ‘भूत बंगला’ का एक और नया दिलचस्प पोस्टर शेयर किया है। साथ ही यह भी घोषणा की गई है कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है, लेकिन यह 2025 में नहीं बल्कि 2026 में रिलीज होगी।

2026 में भी बॉक्स ऑफिस पर छाएंगे अक्षय कुमार

‘भूत बंगला’ 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। अक्षय कुमार और प्रियदर्शन 14 साल बाद फिर साथ आ रहे हैं। इससे पहले वे ‘हेरा फेरी’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी हिट फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। अपने इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार ने रिलीज डेट के साथ दो भाषाओं में पोस्टर शेयर किया है। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘आज से अपनी हॉरर कॉमेडी #भूत बांग्ला की शूटिंग शुरू करने के लिए अपने पसंदीदा @priyadarshan.official के साथ सेट पर आकर बेहद उत्साहित हूं। डर और हंसी का यह डबल डोज आपको 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में मिलेगा।’

भूत बांग्ला के बारे में

प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित ‘भूत बांग्ला’ का निर्माण शोभा कपूर, एकता कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है। फिल्म का सह-निर्माण फराह शेख और वेदांत बाली ने किया है। कहानी आकाश ए कौशिक ने लिखी है और पटकथा रोहन शंकर, अभिलाष नायर और प्रियदर्शन ने लिखी है। संवाद रोहन शंकर ने लिखे हैं।

प्रियदर्शन और अक्षय कुमार 14 साल बाद मचाएंगे धमाल

हॉरर कॉमेडी फिल्मों के निर्देशक प्रियदर्शन और अभिनेता अक्षय कुमार की जोड़ी आखिरकार 14 साल बाद ‘भूत बांग्ला’ के लिए फिर से साथ आ रही है। ‘भागम भाग’, ‘भूल भुलैया’, ‘दे दना दन’, ‘हेरा फेरी’ जैसी शानदार फिल्में देने के बाद अब वह फिर से बड़े पर्दे पर अपना जादू दिखाने को तैयार हैं, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।