Home छत्तीसगढ़ मंत्री डाॅ शिवकुमार डहरिया की पहल से आरंग क्षेत्र में धान उपार्जन...

मंत्री डाॅ शिवकुमार डहरिया की पहल से आरंग क्षेत्र में धान उपार्जन हेतु दो नए केंद्र की मिली स्वीकृति

288
0

रायपुर, 20 नवम्बर 2020

नगरीय प्रशासन व विकास एवं श्रम मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया की विशेष पहल राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 एवं आगामी खरीफ विपणन वर्षांे के लिए समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए किसानों की सुविधा हेतु आरंग विकासखण्ड के प्राथमिक सेवा सहकारी समिति आरंग के तहत ग्राम पारागांव देवरी समिति के तहत ग्राम परसकोल में नवीन धान उपार्जन केन्द्र खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। क्षेत्र के किसानों नेनए धान उपार्जन केंद्र की स्वीकृति पर खुशी जाहिर करते हुए स्थानीय विधायक और केबिनेट मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया एवं राज्य सरकार के प्रति आभार जताया है।