WI vs BAN 3rd ODI: बांग्लादेश का वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप हो गया है. वेस्टइंडीज ने तीसरे और आखिरी वनडे में बांग्लादेश पर 4 विकेट से जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज की इस जीत के हीरो आमिर जांगू रहे, जिन्होंने डेब्यू करते हुए मैच में शानदार शतक जड़ा. 27 साल के इस डेब्यूटेंट के शतक के दम पर वेस्टइंडीज ने वनडे में अपना तीसरा सबसे बड़ा स्कोर भी चेज किया. उसने 322 रन के टारगेट का पीछा कर वनडे सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया.
बांग्लादेश ने की दो शतकीय साझेदारी
तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बांग्लादेश को बल्लेबाजी पर उतारा. सिर्फ 9 रन बांग्लादेश के 2 विकेट गिरते ही कैरेबियाई कप्तान शे होप का फैसला सही भी साबित होता दिखा. लेकिन, फिर उसके बाद सौम्य सरकार और मेहदी हसन के बीच शानदार शतकीय साझेदारी हुई, दोनों ने तीसरे विकेट के लिए स्कोर बोर्ड में 136 रन जोड़े. इसके बाद मिडिल ऑर्डर में महमुदुल्लाह और जाकिर अली ने मिलकर छठे विकेट के लिए 117 गेंदों पर 150 रन की नाबाद पार्टनरशिप की. इस साझेदारी के दौरान महमुदुल्लाह ने वनडे में बांग्लादेश के लिए जमाए तमीम इकबाल के सबसे ज्यादा 103 छक्कों का रिकॉर्ड भी तोड़ा. महमुदुल्लाह के नाम अब 106 छक्के वनडे में हो गए हैं.