Home छत्तीसगढ़ पांच लाख का इनामी माओवादी मद्देड़ एसीएम कोरसा दशरू गिरफ्तार,24 बड़ी घटनाओं...

पांच लाख का इनामी माओवादी मद्देड़ एसीएम कोरसा दशरू गिरफ्तार,24 बड़ी घटनाओं में था शामिल।

186
0

बीजापुर-बीजापुर जिल में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 20.11.2020 को थाना बीजापुर एवं केरिपु 85वी बटालियन का सयुंक्त बल सावनार, कोरचोली की ओर निकला था।

सर्चिंग अभियान के दौरान मुखबीर से मिली सूचना के अधार पर दिनांक 20.11.2020 को सावनार से मद्देड़ एरिया कमेटी के ए0सी0एम0 कोरसा दसरू उर्फ सुरेश उम्र 45 वर्ष निवासी सावनार थाना गंगालूर को पकड़ने में सफलता अर्जित की गई।पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध जिले के अलग-अलग थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट,लूट,आगजनी साहित आर्म्स एक्ट,लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम सहित कुल 24 अपराध पंजीबद्ध है।इसके अलावा जिले के थानों में इसके विरूद्ध कुल 17 स्थाई वारंट लंबित पाये गये।पकड़ा गया माओवादी मद्देड़ एरिया कमेटी का सक्रिय सदस्य है जो वर्ष 2006 से लगातार संगठन में सक्रिय है।छ0ग0 शासन की ईनाम नीति के तहत् गिरफ्तार माओवादी के विरूद्ध 5.00 लाख का ईनाम घोषित है।पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही उपरान्त रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।

थाना उसूर से अपहरण,लूट एवं मारपीट की घटना में शामिल 01 माओवादी गिरफ्तार-वंही दिनांक 21.11.2020 को थाना उसूर से जिला बल एवं केरिपु 229/एफ समवाय का बल माओवादी विरोधी अभियान के तहत् नड़पल्ली,गलगम की ओर निकली थी।गलगम से 01 माओवादी सत्यम कटटम उम्र 31 वर्ष निवासी स्कूलपारा गलगम को पकड़ा गया।जो थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत गलगम से दिनांक 12.9.2020 को ग्रामीण कटटम रामैया के घर से राशन सामग्री,बर्तन,मवेशी लूट कर ले जाने एवं मारपीट करने की घटना में शामिल था।पकड़ गये माओवादी के विरूद्ध थाना उसूर में विधिवत कार्यवाही उपरान्त रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया ।