मुन्नाभाई एमबीबीएस को रिलीज हुए 21 साल हो गए हैं, लेकिन इसका जादू आज भी वैसे ही कायम है। राजकुमार हिरानी की इस फिल्म ने हंसी, भावनाओं और गहरे सामाजिक संदेशों के साथ पारंपरिक कहानी कहने के तरीके को बदल दिया है। मुन्ना का गैंगस्टर से मेडिकल स्टूडेंट बनने का सफर सिर्फ हंसी का नहीं था, बल्कि इसने हमें जिंदगी, रिश्तों और असली महत्व की बातें भी सिखाई हैं। यहां हैं 12 वजहें क्यों मुन्नाभाई एमबीबीएस दो दशक बाद भी दर्शकों के दिलों को छूती है।