Home अन्य मटनार गांव में महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल

मटनार गांव में महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल

2
0

रायपुर :मटनार गांव में महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल वनोपज से बदल रही जिंदगी बस्तर जिले के बकावंड विकासखंड के मटनार गांव में महिला स्व-सहायता समूह की दीदियां अपने मेहनत और लगन से आर्थिक रूप से सशक्त बनने की राह पर हैं। वनोपज संग्रहण और प्रसंस्करण के माध्यम से इन महिलाओं ने न केवल अपनी आमदनी में इजाफा किया है, बल्कि पूरे क्षेत्र में प्रेरणा का स्रोत बन गई हैं। रेखा पांडे और उनकी साथी महिलाओं ने अपने गांव और आसपास के हाट-बाजारों में मिलने वाली ईमली और मक्का जैसे उत्पादों के संग्रहण और प्रसंस्करण से अपनी नई पहचान बनाई है। उन्होंने कृषक कल्याण उत्पादक समूह का गठन कर इस काम को संगठित रूप से आगे बढ़ाया है। इस समूह को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से डेढ़ लाख रुपये की कार्यशील पूंजी प्राप्त हुई।