Home खेल बॉक्सिंग डे टेस्ट: नाथन के बाहर होने के बाद सैम कोनस्टास को...

बॉक्सिंग डे टेस्ट: नाथन के बाहर होने के बाद सैम कोनस्टास को मिल सकता है मौका, पैट कमिंस के बाद युवा खिलाड़ी की एंट्री

3
0

Sam Konstas Test Debut IND vs AUS Melbourne: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. अब दोनों टीमों के बीच अगला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बचे हुए दो मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें एक बड़ा बदलाव किया गया है. इसमें नाथन मैकस्वीनी को बाहर कर सैम कोनस्टास को टीम में शामिल किया गया है.

डेब्यू करने के साथ यह रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे कोनस्टास
सैम कोनस्टास को अगर मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में शामिल किया जाता है तो वह ऑस्ट्रेलिया के सबसे युवा डेब्यूटेंट की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. 26 दिसंबर को सैम कोनस्टास 19 साल 85 दिन के हो जाएंगे. कोनस्टास, पैट कमिंस (18 साल 193 दिन) और इयान क्रेग (17 साल 239 दिन) के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे.