Home अन्य महतारी वंदन सम्मेलन माताओं-बहनों के सम्मान और सशक्तिकरण का प्रतीक – उपमुख्यमंत्री...

महतारी वंदन सम्मेलन माताओं-बहनों के सम्मान और सशक्तिकरण का प्रतीक – उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

4
0

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूरे प्रदेश में जनादेश परब के रूप में आयोजन किया जा रहा है। सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल पर कवर्धा के वीर सावरकर भवन में भव्य महतारी वंदन माताओं, बहनों का सम्मान सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें माताओं और बहनों को सम्मानित कर उनके योगदान की सराहना की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल और सांसद श्री संतोष पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं की भूमिका को समाज के निर्माण और प्रदेश की खुशहाली में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। माताओं और बहनों को सम्मानित करते हुए मंत्रीद्वय ने सुशासन के इस एक वर्ष को समर्पण और जनसेवा का प्रतीक बताया।