BBL 2024-25: आप जिस वक्त भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में व्यस्त थे। उसी वक्त एक और मैच हो रहा था और इंग्लैंड के बल्लेबाज ने नया कारनामा कर दिया। एक ही ओवर में बैक 2 बैक 6 चौके लगाना कोई आसान काम नहीं होता। इस वक्त BBL जारी है और इसमें बेन डॉकेट ने विरोधी टीम की एक ही ओवर में हुलिया बिगाड़ दी। इतना ही नहीं, BBL में इस साल पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर भी बन गया।
BBL में सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच मुकाबला
BBL में आज सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच मुकाबला खेला गया। सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वैसे तो मैच ठीक चल रहा था, लेकिन चौथे ओवर में कमाल हो गया। गेंदबाजी के लिए अकील हुसैन आए। बेन डॉकेट ने पहली बॉल को बाउंड्री के बाहर भेज दिया और चौका हो गया। इसके बाद दूसरी और तीसरी बॉल पर भी डॉकेट ने ऐसा ही कुछ किया। इसके बाद भी वे रुके नहीं और एक के बाद एक छह बॉल पर छह चौके लगा दिए। वैसे तो ये काम इससे पहले भी कई बल्लेबाज कर चुके हैं, लेकिन हाल ही दिनों में ऐसा पहली बार हुआ है।