दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के कई जिलों में रात से ही बारिश हो रही है। इसी के साथ ठंड भी काफी बढ़ गई है। कड़ाके की ठंड के बीच शुक्रवार सुबह से शुरू हुई बारिश कहीं कम तो कहीं ज्यादा देर रात जारी रही। उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में शनिवार को कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश हो सकती है। कुछ हिस्सों में वज्रपात और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है।
पहाड़ से मैदान तक हुई वर्षा से गलन भरी ठंड बढ़ गई है
पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ से मैदान तक हुई वर्षा से गलन और बढ़ गई है, लेकिन फसलों के लिए अमृत समान है। किसानों को अब फसलों की सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी। सरसों की अगेती फसल को थोड़ा नुकसान हो सकता है। कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक, किसानों को ध्यान देना होगा कि खेत में पानी जमा न हो। यदि वर्षा लगातार हुई और खेत में पानी जमा रहा तो नुकसान हो सकता है।