Home अन्य छत्तीसगढ़ के विकास को मिली नई रफ्तार: वन मंत्री केदार कश्यप

छत्तीसगढ़ के विकास को मिली नई रफ्तार: वन मंत्री केदार कश्यप

3
0

रायपुर : वन एवं जलवायु परिवर्तन एवं बीजापुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री केदार कश्यप ने अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान शुक्रवार को मिनी स्टेडियम में आयोजित आमसभा में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने बीजापुर जिले के विकास के लिए 36 करोड़ 41 लाख रुपये की सौगात दी, जिसमें 32 करोड़ 26 लाख रूपए के कार्यों का भूमिपूजन और 4 करोड़ 15 लाख रूपए की लागत वाले कार्यों का लोकार्पण शामिल है।

मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को पूरा कर छत्तीसगढ़ में विकास की रफ्तार तेज की है। सरकार ने सुशासन के एक वर्ष में ही दूरदराज के क्षेत्रों में बिजली, सड़क, पानी, स्कूल और अस्पताल जैसी बुनियादी सुविधाएं पहुंचाई हैं। नियद नेल्ला नार योजना के अंतर्गत बस्तर के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में विकास की गाथा लिखी जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री साय ने 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कर गरीबों के पक्के घर के सपने को साकार किया है। किसानों के लिए 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी और लंबित बोनस का भुगतान किया है। वहीं तेन्दूपत्ता संग्राहकों से 5,500 रुपये प्रति मानक बोरा की दर से खरीदी कर वनवासियों की आय में वृद्धि की है। कार्यक्रम को सांसद श्री महेश कश्यप ने भी सम्बोधित किया और कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए काम कर रही है।

कार्यक्रम के दौरान श्री केदार कश्यप ने विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किया। उन्होंने पूर्ण आवास प्राप्त हितग्राहियों को प्रतीकात्मक चाबियां सौंपीं, जबकि नए आवास के लिए स्वीकृति पत्र वितरित किए। स्व-सहायता समूहों को 75 हजार और 3 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। इसके साथ ही वन अधिकार पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड और अन्य योजनाओं के लाभ भी वितरित किए गए।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री संबित मिश्रा, एसपी डॉ. जितेंद्र यादव, डीएफओ श्री रंगानाथा रामाकृष्णा वाय, और अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। जनप्रतिनिधियों में श्रीमती बी. पुष्पा राव, श्री घासीराम नाग, श्री गोपाल पवार और कई वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।