Home छत्तीसगढ़ पुलिस-माओवादियों के बीच मुठभेड़,जनमिलिशिया सदस्य संतोष पोडि़यम ढेर

पुलिस-माओवादियों के बीच मुठभेड़,जनमिलिशिया सदस्य संतोष पोडि़यम ढेर

467
0

पुलिस-माओवादियों के बीच मुठभेड़,जनमिलिशिया सदस्य संतोष पोडि़यम ढेर।

एएसआई कोरसा नागैया और रेंजर रथ राम पटेल की हत्या में था शामिल।

मौके से 01 एसबीएमएल रायफल, पिटठू, माओवादी सामग्री एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद।

बीजापुर-बीजापुर जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 25.11.2020 को थाना कुटरू से डीआरजी और जिला बल की टीम मिनगाचल नदी के किनारे दरभा, तेलीपेंट की ओर निकली थी ।

सर्चिंग अभियान के दौरान दरभा के जंगलों में दिनांक 26.11.2020 को तड़के सुबह माओवादियों एवं पुलिस के बीच हुये मुठभेड़ में 01 माओवादी को मार गिराने मे पुलिस बल को सफलता मिली।मौके से 01 एसबीएमएल रायफल, पिटठू, नक्सल सामग्री एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया।मारे गये माओवादी का शिनाख्त जन मिलिशिया सदस्य संतोष पोडि़यम के रूप में हुई।जिस पर छत्तीसगढ़ शासन की ईनाम नीति के तहत 01.00 लाख रूपये का ईनाम घोषित है।पमारा गया माओवादी थाना कुटरू में पदस्थ सउनि कोरसा नागैया एवं रेंजर रथराम पटेल की हत्या में शामिल था।थाना कुटरू एवं जांगला के कई बड़ी माओवादी घटनाओं में शामिल था।