Home छत्तीसगढ़ आयुष विश्वविद्यालय ने एमबीबीएस की परीक्षा को समय पर कराने के लिए...

आयुष विश्वविद्यालय ने एमबीबीएस की परीक्षा को समय पर कराने के लिए गाइडलाइन की जारी

185
0

raipur /आयुष विश्वविद्यालय ने एमबीबीएस की परीक्षा को तय समय पर कराने के लिए गाइड लाइन जारी कर दी है। एमबीबीएस परीक्षा को लेकर विवि ने साल 2016 में प्रवेश लेने वाले एमबीबीएस के छात्रों की फाइनल परीक्षा अप्रैल 2021 में, 2017 के एमबीबीएस छात्रों की फाइनल पार्ट-1 परीक्षा अप्रैल 2021, फाइनल पार्ट-2 की परीक्षा मार्च 2022 में, 2018 के एमबीबीएस छात्रों के लिए द्वितीय परीक्षा अप्रैल 2021, फाइनल पार्ट-1 मार्च 2022, फाइनल पार्ट-2 परीक्षा 2023 में तय की गई है।

इसी तरह 2019 के प्रवेशी छात्रों की प्रथम वर्ष की परीक्षा फरवरी 2021, दूसरे वर्ष की परीक्षा जनवरी 2022, फाइनल पार्ट-1 की परीक्षा जुलाई 2023 और फाइनल पार्ट-2 की परीक्षा फरवरी 2024 को तय की गई है। वहीं 2020 के एमबीबीएस छात्रों की परीक्षा प्रथम वर्ष की जनवरी 2022, दूसरे वर्ष की दिसंबर 2022, फाइनल पार्ट-1 की परीक्षा दिसंबर 2023, फाइनल पार्ट-2 की परीक्षा फरवरी 2025 में तय की गई है।