Home छत्तीसगढ़ डीजीपी के निर्देश पर कवर्धा में चौकी प्रभारी एसआई समेत 3 पुलिसकर्मी...

डीजीपी के निर्देश पर कवर्धा में चौकी प्रभारी एसआई समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

309
0

गैर कानूनी कार्यों में संलिप्तता और पैसों के लेनदेन पर हुई कार्रवाई

भ्रष्टाचार के आरोप में दुर्ग में भी थाना प्रभारी और एएसआई पर हुई थी सस्पेंसन की कार्रवाई

रायपुर 30 नवम्बर

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप भ्रष्ट एवं अनुशासनहीन पुलिसकर्मियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। डीजीपी श्री डीएम अवस्थी के निर्देश पर भ्रष्टाचार और गैर कानूनी कार्यों में संलिप्त कवर्धा जिले के  तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड किये गए हैं। डीजीपी के निर्देश पर कवर्धा में चौकी प्रभारी बाजार – चारभाटा एसआई गीतांजलि सिन्हा, कॉन्स्टेबल हेमन्त राजपूत और आसिफ खान पर सस्पेंसन की कार्रवाई की गई है। कवर्धा एसपी ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मियों के विरुद्ध लगातार शिकायतें मिल रही थीं।  इसके साथ ही पुलिसकर्मियों का रुपयों- पैसों के लेनदेन सम्बन्धी ऑडियो वायरल होना संदिग्ध आचरण प्रदर्शित करता है। पैसों के लेनदेन सम्बन्धी ऑडियो वायरल होने के बाद डीजीपी ने एसपी को तत्काल तीनों पुलिकर्मियों को सस्पेंड करने के निर्देश दिए थे।

श्री अवस्थी ने कहा है कि सभी आईजी और एसपी को अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। डीजीपी ने कहा है कि चाहे अपराधी हों या उन्हें संरक्षण देने वाले पुलिसकर्मी, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। जो पुलिसकर्मी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हैं या अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर रहे हैं उन पर लगातार कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व ही दुर्ग जिले में धमधा थाना प्रभारी शैलेन्द्र ठाकुर और एसआई रमेश पांडे को भी भ्रस्ट आचरण एवं जुआ, सट्टा में अंकुश ना लगा पाने पर सस्पेंड किया गया है।