Home छत्तीसगढ़ एक तरफ़ प्रदेश में आदिवासी बालाएँ अनाचार-सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हो रही...

एक तरफ़ प्रदेश में आदिवासी बालाएँ अनाचार-सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हो रही हैं, दूसरी तरफ़ राज्यमंत्री बार बालाओं के साथ ठुमके लगा रहे : भाजपा

179
0

एक तरफ़ प्रदेश में आदिवासी बालाएँ अनाचार-सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हो रही हैं, दूसरी तरफ़ राज्यमंत्री बार बालाओं के साथ ठुमके लगा रहे : भाजपा

0 भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सिंहदेव ने प्रदेश सरकार और उसके मंत्रियों के सार्वजनिक आचरण को लोकतांत्रिक व संवैधानिक मर्यादाओं के एकदम विपरीत बताया

0 एक ज़िम्मेदार जनप्रतिनिधि और राज्यमंत्री का यह आचरण पूरी तरह अक्षम्य है और उन्हें प्रदेश से बिना शर्त माफ़ी मंगवाकर मंत्रिमंडल से बर्ख़ास्त किया जाए

0 प्रदेश सरकार में बैठे लोग पूरी तरह संवेदनहीन हो चले हैं और नारी-शक्ति के प्रति उनमें न तो सम्मान का भाव रहा और न ही वे उनके आत्म-सम्मान की रक्षा के प्रति गंभीर हैं

0 प्रदेश सरकार को क्या नज़र नहीं आ रहा कि उसका एक नुमाइंदा कोरोना गाइडलाइन का मज़ाक उड़ा रहा है और बिना मास्क पहने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए ठुमके लगा रहा है?

0 जब ख़ुद मुख्यमंत्री ही कोरोना गाइडलाइन की धज्जियाँ उड़ाते कार्यक्रम करते हैं, ढोल पीट-पीटकर नाच-गाना करते हैं तो फिर वे किस मुँह से मंत्रियों को गरिमापूर्ण आचरण की नसीहतें देंगे?

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने तीखा हमला बोलते हुए प्रदेश सरकार और उसके मंत्रियों के सार्वजनिक आचरण को लोकतांत्रिक व संवैधानिक मर्यादाओं के एकदम विपरीत बताया है और कहा कि एक तरफ़ प्रदेश कई तरह की दिक़्क़तों से जूझ रहा है, वहीं प्रदेश सरकार सियासी नौटंकियों में मशगूल है और उसके मंत्री बार बालाओं के साथ ठुमके लगा रहे हैं। सरगुजा संभाग के भरतपुर-सोनहत के विधायक व राज्यमंत्री गुलाब कमरो के बार बालाओं के साथ थिरकते हुए वायरल एक वीडियो का जिक्र करते हुए श्री सिंहदेव ने कहा कि एक ज़िम्मेदार जनप्रतिनिधि और राज्यमंत्री का यह आचरण पूरी तरह अक्षम्य है और इसके लिए उन्हें प्रदेश से बिना शर्त माफ़ी मंगवाकर मंत्रिमंडल से बर्ख़ास्त किया जाना चाहिए।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री सिंहदेव ने कहा कि एक तरफ़ प्रदेश में रोज़ महिलाओं के साथ वहशियाना अपराध घट रहे हैं, सरगुजा संभाग में ही आदिवासी बालाओं के साथ अनाचार-सामूहिक दुष्कर्म के मामले लगातार सामने आए हैं, ऐसे समय में एक राज्यमंत्री का बार बालाओं के साथ सार्वजिनक तौर पर ठुमके लगाना शर्मनाक तो है ही, साथ ही इससे यह भी स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश सरकार में बैठे लोग पूरी तरह संवेदनहीन हो चले हैं और प्रदेश की नारी-शक्ति के प्रति उनमें न तो सम्मान का भाव रह गया है और न ही वे उनके आत्म-सम्मान की रक्षा के प्रति गंभीर हैं। श्री सिंहदेव ने कहा कि हर अच्छे और वैवाहिक कार्य में कोरोना गाइडलाइन्स का राग आलापने वाली प्रदेश सरकार को क्या यह नज़र नहीं आ रहा है कि उसका एक नुमाइंदा किस तरह कोरोना गाइडलाइन का ख़ुलकर मज़ाक उड़ा रहा है और बिना मास्क पहने व बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए वह बार बाला के साथ ठुमके लगा रहा है? श्री सिंहदेव ने कहा कि ज़िला प्रशासन भी सारे क़ायदे-क़ानूनों का डंडा चलाकर आम लोगों पर ज़ोर-आजमाइश करता है, पर एक मंत्री को इस तरह कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन से रोकने में उसके हाथ-पैर फूल जाते हैं!

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री से यह उम्मीद करना तो एकदम बेमानी ही है कि वे इस मामले को गंभीरता से लेंगे और अपने राज्यमंत्री के इस शर्मनाक आचरण के लिए तलब कर उनसे माफ़ी मंगवाकर उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाएंगे। श्री सिंहदेव ने कटाक्ष किया कि जब ख़ुद मुख्यमंत्री ही अपने निवास पर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियाँ उड़ाते हुए बड़े-बड़े कार्यक्रम करते हैं, ढोल पीट-पीटकर नाच-गाना करते हैं तो फिर वे किस मुँह से अपने मंत्रियों को गरिमापूर्ण आचरण की नसीहतें देंगे? श्री सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश में जहाँ लोग कोरोना के बढ़ते संक्रमण से दहशत में साँसें ले रहे हैं, किसान अपनी उपज के बिकने को लेकर रोज़ संशय से घिरे नज़र आ रहे हैं, प्रदेश की आर्थिक कंगाली का रोना-धोना मचाकर मुख्यमंत्री गाहे-बगाहे केंद्र सरकार को पैसों के लिए चिठ्ठियाँ लिख रहे हैं, उस प्रदेश में सरकार कोरोना, प्रदेशभर में बढ़ते जा रहे अपराधों, दयनीय वित्तीय स्थिति, किसानों की दिक़्क़तों से बेख़बर निगम-मंडलों की रेवड़ियाँ बाँटने की नौटंकी सजाने में और उसके मंत्री उड़ते हुए नोटों के बीच बार बालाओं के साथ थिरकने में मगन हैं! श्री सिंहदेव ने मुख्यमंत्री बघेल को पहले अपना घर सम्हालने और दुरुस्त करने की नसीहत दी है।