Home छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सली मुठभेड़,एक नक्सली ढेर,हथियार, पिट्ठू सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामान बरामद

पुलिस नक्सली मुठभेड़,एक नक्सली ढेर,हथियार, पिट्ठू सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामान बरामद

224
0

पुलिस नक्सली मुठभेड़,एक नक्सली ढेर,हथियार, पिट्ठू सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामान बरामद।

बीजापुर-बीजापुर जिला बीजापुर के थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत माओवादियों की उपस्थिति के आसूचना पर दिनाँक 04.12.2020 को DRG, CoBRA एवं CRPF की संयुक्त बल गस्त सर्चिंग में रवाना हुई थी।सर्चिंग पर निकले सुरक्षाबल थाना गंगालूर के ग्राम हकवा-हल्लूर के मध्य जंगल में पहुँचे थे कि पुलिस पार्टी को अपनी ओर आते देख माओवादी फायरिंग करने लगे।पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में फायरिंग किया गया।सुरक्षाबल के बढ़ते दबाव के देखते हुए माओवादी जंगल पहाड़ की आड़ लेकर भाग गए।सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुई इस मुठभेड़ सुरक्षाबलों ने 01 माओवादी ढेर किया, जिसकी शिनाख्ति अर्जुन- मिलिशिया सेक्शन कमांडर के रूप की गई है।मुठभेड़ स्थल से हथियार, पिट्ठू एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद की गई।सुरक्षाबलों द्वारा आसपास क्षेत्र की सर्चिंग की जा रही है।