Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ मे आज 1583 कोरोना मरीजों का पहचान….सबसे ज्यादा संख्या रायपुर...

छत्तीसगढ़ मे आज 1583 कोरोना मरीजों का पहचान….सबसे ज्यादा संख्या रायपुर में

169
0

छत्तीसगढ़। प्रदेश मे आज 1583 कोरोना मरीजों का पहचान हुई।  21 लोगों की मौत की खबर है। कोरोना मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या रायपुर में ही सामने आ रही है। आज यहां 229 मरीज मिले। प्रदेश में इस समय कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 19533 है।आज दुर्ग में 128, राजनांदगांव में 73, बालोद में 90, बेमेतरा में 45, रायपुर में 229, धमतरी में 55, बलौदाबाजार में 82, महासमुन्द में 67, गरियाबंद में 38, बिलासपुर में 87, रायगढ़ में 138, कोरबा में 85, जांजगीर चाम्पा में 122, मुंगेली में 17, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 9, सरगुजा में 78, कोरिया में 29, सूरजपुर में 27, बलरामपुर में 12, बस्तर में 23, कोंडागांव में 25, दंतेवाड़ा में 21, सुकमा में 7, कांकेर में 26, नारायणपुर में 0, बीजापुर में 7 एवं अन्य राज्य से 2 मरीज मिले।