Home छत्तीसगढ़ बचे निगम मंडलों में कुर्सी पाने चढावा के लिए कई कांग्रेसी ढूढ...

बचे निगम मंडलों में कुर्सी पाने चढावा के लिए कई कांग्रेसी ढूढ रहे हैं फायनेंसरकरोड़ में होने के कारण चढावा देने में हो रही है परेशानी भिलाई :-

269
0

बचे निगम मंडलों में कुर्सी पाने चढावा के लिए कई कांग्रेसी ढूढ रहे हैं फायनेंसर करोड़ में होने के कारण चढावा देने में हो रही है परेशानी भिलाई। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद कुछ निगम मंडलों में अध्यक्ष सहित खाली पदों पर नियुक्ति हो गई है लेकिन अधिकांतर निगम मंडलों में नियुक्ति अभी बाकी है। जिसकी कुर्सी हथियाने के लिए दुर्ग भिलाई के कई कांग्रेसी एड़ी चोटी का जोर लगाये हुए है। इसके लिए नगर के एक कांग्रेस के प्रसिद्ध अल्पसंख्यक नेता सहित कई कांग्रेसी मलाईदार विभाग की कुर्सी पाने के लिए फायनेंसर ढूंढ रहे हैं। सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस अल्पसंख्य नेता ने एक मलाईदार आयोग के अध्यक्ष (राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त) कुर्सी पाने के लिए यहां से लेकर दिल्ली तक दौड़ लगा रहे है, इसके लिए सीए सहित कई रसूखदार लोग जो इसके लिए पैसा लगा सकते हैं उनसे भी कांग्रेस के इस अल्पसंख्यक नेता संपर्क साध रहे हैं। जानकारी मिली है उपर चढावा देने की बात भी हो गई लेकन उपर से चढावा की डिमांड थोड़ी अधिक हो रही है जो करोड़ में है। लाखो में यदि होता तो यह कांग्रेसी खूद ही सक्षम है उतना देने के लिए, लेकिन बेचारा करोड़ों की बात सुनकर   थोड़ा परेशान हो गया है, और अभी फायनेंसर ढूढ रहा है,उनको एक शुभचिंतक ने सलाह दी है क आप जिस विभाग की कुर्सी चाह रहे हो वह मंहगी पड़ रही है क्यों सरकार का आधा कार्यकाल तो निकल चुका है बचे हुए कार्यकाल मे ंआखिरकार तुम कितना मलाई मार पाओगे।===कांग्रेसियों ने कहा हम से अच्छे तो भाजपाई थे…….जिनका उनकी सरकार ने दिया भरपूर साथभिलाई। दुर्ग जिले के कांग्रेसी चाहे वह यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई या कांग्रेस संगठन के कार्यकर्ता या पदाधिकारी हो आज राज्य सरकार के 22 माह बीत जाने के बाद भी ये प्रतिक्षा कर रहे हैँ कि पिछले पन्द्रह सालों में भाजपा के शासन काल में विपक्ष की भूमिका निभाने के दौरान किये गये धरना,प्रदर्शनों और जनहित के मुद्दों को लेकर लाठिया खाना, जेल जाना, अपने उपर मुकदमा दर्ज करवाने से लेकर जेल जाने तक अनेकों मामलों में आखिरकर इन्हें कब इन केसों से निजात मिलेगी। वे अभी भी उन मामलों की पेशियों में न्यायालय का चक्कर लगा रहे है। ऐसे हजारों कार्यकर्ता हैं जो ये देख रहे हैं कि सरकार का लगभग आधा कार्यकाल खत्म हो गया लेकिन हमारे  उपर चल रहे मामलों पर राज्य सरकार कब ध्यान देगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खूफिया विभाग ऐसे कांग्रेसियों की सूची बनाकर राज्य सरकार को सौंपी है जिन्होंने उक्त आंदोलन कर प्रदेश में राज्य सरकार बनाने में अपनी भूमिका अदा की। कांग्रेसी अब ये भी कहने लगे कि हमसे अच्छे तो भाजपाई है जो उनकी सरकार आते ही उनके उपर लदे मामले तुरंत हट जाते थे, लेकिन आज राज्य में कांग्रेस सरकार के 22 माह होने के बाद भी राज्य सरकार आखिरकार इन गंभीर मामलों कीओर अपना ध्यानाकर्षण क्यों नही कर रही है। प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता काबिज हो इसलिए हम सभी ने खूब संघर्ष कर अपना अपना खून पसीना बहाया तब जाकर आज राज्य में पूरा कांग्रेस का राज्य आ पाया है। अब देखना ये हैं कि बचे हुए कार्यकाल में हम भी कांग्रेसियों के केस खत्म हो पायेंगे कि नही या पूरा पांच साल हमारा पेशियों में ही निकल जायेगा। ऐसे कई कांग्रेसियों ने दबी जुबान से यह कहा कि हम अपने उपर चल रहे व्यकितगत या आपराधिक मामले में मदद सरकार से नही मांग रहे हैं, हम मदद सिर्फ और सिर्फ विपक्ष की भूमिका निभाने के दौरान अपने उपर लदे दुर्ग जिले के अलग अलग थानों में दर्ज मामलों का खात्मा व खारजी करने की गुजाशि सरकार से चाह रहे हैं।आवश्यक फोटो टुर्नामेंटहार से खिलाडिय़ों को हतोत्साहित नही बल्कि करना चाहिए आत्मचिंतन-गृहमंत्री ताम्रध्वज साहूबीरा सिंह स्मृति फ्लड लाईट क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ रंगारंग समापनभिलाई। सेक्टर दो टर्फ ग्राउण्ड में 2 दिसंबर से 6 दिसंबर तक चलने वाले स्व. सरदार दलबीर सिंह उर्फ बीरा सिंह के स्मृति में फ्लड लाईट फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन के दिन आने वाले अतिथियों का भव्य आतिशबाजी के साथ स्वागत हुआ। इस दौरान छोटे बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। स्व1 बीरा सिंह के बचपन से लेकर पूरे जीवन में उनके द्वारा किये गये सामाजिक कार्यों का प्रदर्शन एलईडी के माध्यम से किया गया।  फ्लड लाईट फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन में मुख्य अतिथि प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने की एवं अध्यक्षता भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव ने की। इस अवसर मंगा सिंह, हरेन्द्र यादव, प्रभुनाथ मिश्रा, वार्ड पार्षद रश्मि सिंह, अरूण सिंह सिसोदिया। इरफान खान, मलकीत सिंह लल्लू, गुरूमुख सिंह गाबू, भास्कर मुदलियार, बाचू, विक्की सिंह, शुभम सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी एवं दर्शक मौजूद थे।  इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि स्व.दलबीर सिंह बीरा भैय्या छत्तीसगढ अंचल के सबसे बडे ट्रांस्पोर्टर थे, वे सभी सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में समाज के लिए उनका बहुत बड़ा योगदान रहता था। वह बहुत मिलनसार व्यक्ति थे। मैं उन्हें दलबीर सिंह के नाम से नही बल्कि बीरा भै्यया के नाम से ही उन्हें जानता पहचानता था। आज के युग में अपने माता पिता को याद रखना व उनके पदचिन्हों पर चलना बहुत ही मुश्किल है,उनके पुत्र इन्द्रजीत सिंह द्वारा अपने पिता के देहावसान के बाद उनकी स्मृति में आयेाजित ये फुटबॉल टुर्नामेंट   कराया जा रहा है, इसके लिए मैं उनके पुत्र इन्द्रजीत सिंह और उनके टीम को बधाई देता हूं। और विश्वास करता हूं कि वे हर वर्ष इस प्रकार का आयेाजन कर उनकेयाद करेते रहेंगे। खिलाड़ी आगे आये, इस तरह के खेलों से खिलाडय़ों को प्रोत्साहन मिलता है। आज मनुष्य जीवन के हर क्षण में खिलाड़ी की तरह काम कर रहा है, चाहे वह घर हो, परिवार हो, व्यापार हो, सड़क हो, या फिर खेल का मैदान हो। मनुष्य में सीखने की प्रवृत्ति होनी चाहिए। ख्ेाल में खिलाड़ी को कभी भी हतोत्साहित नही होना चाहिए और ना ही पराजय से दुखी होना चाहिए। हमें सीख लेनी चाहिए और खेल भावना रखकर आगे बढना चाहिए कि जो टीम जीती है आखिरकार उसने उच्च कोटि का प्रदर्शन किस तरह किया है ओैर हम मे क्या कमी है इसका आंकलन करना चाहिए। इस अवसर पर विजेता टीम रायपुर इलेवन की कार्यकम के संयोजक इन्द्रजीत सिंह द्वारा मोमेन्टों और नगद राशि प्रदान किये। इसके अलावा अच्छे गोलकीपरों और बेस्ट प्रस्तुति देने वाले खिलाडिय़ों का भी मोमेंटों के साथ ही मीडिया वालों का भी सम्मान किया। कार्यक्रम के संयोजक इन्द्रजीत सिंह ने मीडिया को बताया कि सस्पेंश क्लब के कुछ खिलाड़ी उनके पास आये थे और उन्होंने कहा था कि स्व. बीरा अंकल से उनका बड़ा ही आत्मीय लगाव था, वे उनकी स्मृति में स्वयं के खर्च पर एक बड़ा फुटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन करना चाहते है, जिसे मैने सहर्ष स्वीकार करते हुए मेरे द्वारा भी बढ चढ कर इन खिलाडिय़ों को आगे बढाने के लिए इस सफल आयोजनके लिए बधाई देते हुए हमारी कंपनी ने भी खिलाडिय़ों का हौसला अफजाई करते हुए उनका हर संभव मदद किये। मानव तस्करी मामले में पुलिस तेजी के साथ कर रही है जांच-गृहमंत्री मीडिया द्वारा पूछे गये कुछ प्रश्रों का उत्तर देते हुए श्री साहू ने कहा कि डोंगरगढ में मानव तस्करी के मामले में पुलिस की जांच बहुत गंभीरता से चल रही है। कई टीमे बाहर भी भेजी गई है। इसके पीछे जो भी लोग हेै, उनको बख्शा नही जायेगा। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल किसानों के हित मे ंबेहतर कार्य कर रहे हैं। राजीव गांधी न्याय योजना का लाभ किसानों को लगातार मिल रहा है, भिलाई होटल के सामने स्थित दिव्यांग स्टेडियम में दारूबाज और मनचलों के कब्जे के कारण दिव्यांग खिलाडिय़ों को पहले स्टेडियम की सफाई करनी पड़ती है फिर खेलना पड़ता है के प्रश्र पर मंत्री साहू ने कहा कि देवेन्द्र इस मामले में बीएसपी प्रबंधन से चर्चा कर खिलाडिय़ों को इस परेशानी से जल्द निजात दिलायेंगे। फोटो मनीष एवं मनीष 1पाटेश्वर धाम मामले में मनीष ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापनहिन्दुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ न करे राज्य सरकार-मनीष पाण्डेयभिलाई। श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा जिलाध्यक्ष एवं यंगिस्तान के संयोजक मनीष पाण्डेय ने आज बालोद जिले के डौण्डी लोहारा स्थित पाटेश्वर धाम स्थित बाबा बालकदास जी के स्थान को खालीकरने के आदेश के विरोध में मंजू दुबे, निगम सभापति श्याम सुंदर राव, रमेश माने सहित अपने तमाम समर्थकों के साथ मोटर सायकल एवं पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर दुर्ग सर्वेश्वर भूरे को ज्ञापन सौंपा। मनीष पाण्डेय ने बताया कि बाबा बालकदास जी के पाटेश्वर धाम को खाली करने का छग सरकार ने जो नोटिस दिया है, वह उसे वापस ले। पाटेश्वर धाम छग में हिन्दुओं के आस्था का केन्द्र है। इसे हटाने लिए जो नोटिस दिया गया है वह उचित नही है। श्रीराम जन्मोत्सव समिति दुर्ग-भिलाई इसका पुरजोर विरोध करेगी। सरकार यदि नही मानी तो श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा।फोटो  बीएसपी न्यूजसभी जगहों के फर्नेसों में सबसे तेज लक्ष्य हासिल करने वाला फर्नेस बना भिलाई  का महामायाभिलाई इस्पात संयंत्र का ब्लॉस्ट फार्नेस आठ लगातार बनाते जा रहा है रिकार्ड पर रिकार्डअब6 मिलियन टन संचयी उत्पादन के माइलस्टोन को भी किया पारभिलाई इस्पात संयंत्र के सबसे बढ़े ब्लास्ट फर्नेस-8 महामाया ने 6 दिसम्बर के द्वितीय पाली में 6 मिलियन टन संचयी उत्पादन के मील का पत्थर को पार कर एक नई उपलब्धि हासिल की। कोविड संकट के चलते आने वाली बाधाओं के बावजूद बीएसपी का ब्लास्ट फर्नेस-8 इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को तेजी से हासिल करने वाला सेल का ब्लास्ट फर्नेस बन गया। उल्लेखनीय है कि 150 दिनों में ही ब्लास्ट फर्नेस-8 ने 5 मिलियन टन से 6 मिलियन टन की उत्पादन यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया। ज्ञात हो कि 5 से 6 मिलियन टन की यात्रा को पूरा करने में सेल के इस्को, बर्नपुर में स्थापित समान क्षमता के ब्लास्ट फर्नेस को 166 दिन लग गए।कीर्तिमान के इस क्रम में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने 1038 दिनों में 6 मिलियन टन के नये संचयी रिकॉर्ड को प्राप्त करने में सफल हुआ। जबकि 6 मिलियन टन के इसी रिकॉर्ड को प्राप्त करने के लिए राउरकेला इस्पात संयंत्र ने 1141 दिनों का और इस्को इस्पात संयंत्र, बर्नपुर ने 1272 दिनों का समय लिया। भिलाई इस्पात संयंत्र ने सबसे कम दिनों के उत्पादन में ही यह रिकॉर्ड कायम कर भिलाई का परचम लहराया। इस उपलब्धि पर भिलाई की सम्पूर्ण इस्पात बिरादरी गौरवान्वित महसूस कर रही है।   भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने इस महती उपलब्धि के लिए महामाया के प्रतिबद्ध सदस्यों और सभी सहयोगी विभागों के कर्मचारियों को बधाई सम्प्रेषित की जिनके सहयोग के फलस्वरूप ब्लास्ट फर्नेस-8 ने उत्पादन के अधिकतम स्तर को बनाए रखने में कामयाबी हासिल की। साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त की कि, ब्लास्ट फर्नेस-8 बिरादरी आगे भी इसी प्रकार नये कीर्तिमान रचते रहेंगे।  विदित हो कि इससे पूर्व भिलाई इस्पात संयंत्र के सबसे ब?े ब्लास्ट फर्नेस-8 महामाया ने 09 जुलाई, 2020 को सबसे तेज 5 मिलियन टन संचयी उत्पादन कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया था। उस वक्त बीएसपी का ब्लास्ट फर्नेस-8 इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को तेजी से हासिल करने वाला सेल का प्रथम ब्लास्ट फर्नेस बन गया। उल्लेखनीय है कि 149 दिनों में ब्लास्ट फर्नेस-8 ने 4 मिलियन टन से 5 मिलियन टन की उत्पादन यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया। ज्ञात हो कि 4 से 5 मिलियन टन की यात्रा को पूरा करने में सेल के राउरकेला इस्पात संयंत्र में स्थापित समान क्षमता के ब्लास्ट फर्नेस को 166 दिन जबकि इस्को, बर्नपुर में स्थापित समान क्षमता के ब्लास्ट फर्नेस को 177 दिन लग गए थे। उन्नत स्वचालन और नियंत्रण प्रणालियों के साथ अत्याधुनिक फर्नेस से दैनिक उत्पादन का ग्राफ तेजी से ब?ा है। 2 फरवरी, 2018 को इसके ब्लोइंग-इन के 258 दिनों बाद 18 अक्टूबर, 2018 को बीएफ-8 से 1 मिलियन टन संचयी उत्पादन के आँकड़े को पार कर लिया गया। इसी प्रकार 1 अपै्रल, 2019 को बिना आक्सीजन संवर्धन के सहयोग से ब्लोइंग-इन के 424 दिनों बाद 2 मिलियन टन के मील के पत्थर को प्राप्त कर लिया गया। 9 सितम्बर, 2019 को 585 दिनों में 3 मिलियन टन संचयी उत्पादन करने में सफल हुआ। ब्लोइंग-इन के 740 दिनों में 4 मिलियन टन के नये संचयी कीर्तिमान को हासिल किया और इस क?ी में 889 दिनों में 5 मिलियन टन के नये संचयी रिकॉर्ड को प्राप्त करने में सफल हुए। जबकि 5 मिलियन टन के इसी रिकॉर्ड को प्राप्त करने के लिए राउरकेला इस्पात संयंत्र ने 1082 दिनों का और इस्को इस्पात संयंत्र, बर्नपुर ने 1109 दिनों का समय लिया। इस अवसर पर ब्लास्ट फर्नेस-8 के कंट्रोल रूम में आयोजित सादे समारोह में केक काटकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक सामग्री प्रबंधन राकेश, कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन  एस के दुबे, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी सेवाएँ एस एन आबिदी, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी आयरन  एस आर सूर्यवंशी, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू) अरविन्द कुमार तथा मुख्य महाप्रबंधक ब्लास्ट फर्नेसेस  तापस दासगुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्य महाप्रबंधक तापस दासगुप्ता ने स्वागत उद्बोधन तथा मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी आयरन एस आर सूर्यवंशी ने आभार प्रदर्शन किया।  इस अवसर पर ब्लास्ट फर्नेस बिरादरी को सम्बोधित करते हुए कार्यपालक निदेशक सामग्री प्रबंधन राकेश ने उनके इस कीर्तिमान के लिए बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में बीएफ-8 बिरादरी कई मील के पत्थर हासिल करने में कामयाब होगा। यह रिकॉर्ड इसलिए भी विशेष है कि हमने 5 से 6 मिलियन टन के इस सफर को एक्सीडेंट फ्री रखने में कामयाब रहे। उत्पादन लागत को न्यूनतम बनाए रखने के लिए हमें टेक्नो-इकानॉमिक्स पैरामीटर पर विशेष ध्यान केन्द्रित करना होगा। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन एस के दुबे, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी सेवाएँ  एस एन आबिदी ने मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी आयरन एस आर सूर्यवंशी, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) राजीव सहगल ने ब्लास्ट फर्नेस-8 बिरादरी को अपनी बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएँ दी है। इस कार्यक्रम में ब्लास्ट फर्नेस-8 के अधिकारी व कर्मचारीगण शामिल हुए।आवश्यककल किसानों द्वारा भारत बंद को सजपा चन्द्रशेखर ने दिया समर्थन भिलाई। केंद्र सरकार के किसान बिल के विरोध में अन्नदाता की ओर से बुलाए गए 8 दिसंबर के भारत बंद को समाजवादी जनता पार्टी (चंद्रशेखर) और जयप्रकाश नारायण स्मृति प्रतिष्ठान रूआबांधा में अपना पूरा समर्थन दिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और प्रतिष्ठान के संयोजक आर पी शर्मा ने जारी बयान में कहा है कि अन्नदाता स?क पर उतरने मजबूर है तो हम सब घरों में नहीं बैठ सकते। उन्होंने समूचे छत्तीसग? के हर वर्ग से अपील की है कि अन्नदाता के समर्थन में अपने प्रतिष्ठान बंद रखें और किसानों की आवाज को बुलंद करें। उन्होंने कहा कि आज किसान जिस तरह से एकजुटता दिखा रहे है, यह लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक है। उन्होने अपील की है कि 8 दिसंबर के भारत बंद को हर हाल में सफल बनाएं और केंद्र सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाएं, जिससे यह सरकार किसान विरोधी बिल को वापस ले।00000फोटो शिरोमणियूनिवर्सल रेल मिल के कार्मिक बने शिरोमणिभिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के शिरोमणि पुरस्कार योजना के तहत उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्य निष्पादन के लिए संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल के श्री महेंद्र कुमार गुलाटी, प्रबंधक तथा रविन्द्र कुमार निर्मलकर, उप प्रबंधक को पाली शिरोमणि पुरस्कार एवं परम हंस यादव (ओसीटी), महेश कुमार मिश्र (ओसीटी), अर्जुन लाल श्रीवास, (मास्टर ओसीटी),  विनोद कुमार (एसीटी),  तरूण मुडी (एसीटी),  प्रदीप कुमार राठौर, (चार्जमैन-कम-सीनियर तकनीशियन) एवं सुश्री संज्योती तिर्की (ओसीटी) को  कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पाली शिरोमणि एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य अपने कार्यस्थल में नवीनता, बेहतर संसाधनों का उपयोग एवं संगठनात्मक उद्देश्यों को पूरा करने, सुरक्षा के मानक मापदण्डों के साथ विभाग में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कर्मठ एवं सृजनशील कार्मिकों को विशेष पहचान प्रदान कर सम्मानित करना है। कार्यक्रम में कार्मिकों को मुख्य महाप्रबंधक (यूआरएम) पी मुरगेसन द्वारा स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं उनके जीवन-साथी के लिए भी प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विभाग प्रमुख श्री मुरगेसन ने शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित होने वाले सभी कर्मियों को बधाई देते हुए उनके कार्य के प्रति कर्मठ योगदान की प्रशंसा की। कार्यक्रम में महाप्रबंधक (यूआरएम-प्रचालन, मिल्स) एम व्ही के रामप्रसाद, महाप्रबंधक (यूआरएम-मेकेनिकल) प्रकाश बोंदेकर, महाप्रबंधक (यूआरएम-विद्युत) अनीश सेनगुप्ता, महाप्रबंधक (यूआरएम-प्रचालन, मिल्स)राहुल श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।फोटो भेंटगुरूद्वारा कमेटी ने पावर हाउस स्टेशन को भेंट किया व्हील चेयरभिलाई। भिलाई पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन में पूर्ण रूप से सुविधा नही होने के कारण कई लोगों को परेशानी होती थी, इस परेशानी को दूर करने के लिए अब भिलाई पॉवर हाउस स्टेशन में भी कई सामान उपलब्ध कराने दान दाता सामने आने लगे है। यहां आने जाने वाले बुजुर्गोँ के भारी दिक्कत को देखते हुए आज रविवार को दोपहर लगभग ढाई बजे गुरूद्वारा कमेटी नेहरू नगर से गुरूद्वारा कमेटी के अध्यक्ष तेजपाल सिंघ ने भिलाई पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन में जीआरपी के थाना प्रभारी एल एस राजपूत को रेलवे कर्मचारी संघ, आरपीएफ स्टाफ, जीआरपी के मुजीबुर्रहमान खान सहित जीआरपी स्टाफ और टीसी सहित सभी रेलवे कर्मचारियों की उपस्थिति में व्हील चेयर भेंट किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी एस एस राजूत ने कहा कि नेहरू नगर गुरूद्वारा कमेटी का बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने आज पावर हाउस स्टेशन के लिए व्हील चेयर प्रदान किया गया इससे बुजुगों ओर मरीजों को भारी राहत मिलेगी। पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन बहुत बड़ा है, कई बुजुर्ग और बीमार लोग यहां ट्रेन से उतरते है और चढते है,ट्रेन के जिस बोगी में सवार होने के लिए बुजुर्ग मौर मरीज जाते हेै और वह बागी अधिक आगे या पीछे होता है तो उनको जाने में बहुत दिक्कत होता हैै, अब व्हील चेयर पर बैठकर आसानी से जल्द ट्रेन पर सवार होने के लिए पहुंच सकते है और ट्रेन से उतरने वाले बुजुर्ग व्हील चेयर से अपने घर जाने के लिए अपने परिवार के वाहन तक आसान और सुरक्षित रूप से पहुंच सकते है। ज्ञातव्य हो कि गत दिवस भिलाई कर्बला कमेटी द्वारा पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन को ट्राली स्टेचर भेंट किया उसका भी लाभ बुजुर्ग और बीमार यात्रियों को मिलने लगा है।कर्बला कमेटी ने आज दुर्ग और भिलाई तीन स्टेशन के लिए भेंट किया ट्राली स्टेचरभिलाई कर्बला कमेटी के विरेन्द्र सतपति सेवानिवृत पुलिस अधिकारी एवं महासचिव गुलाम सैलानी ने आज रविवार को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर और जीआरपी थाना प्रभारी को दुर्ग रेलवे स्टेशन और भिलाई तीन रेलवे स्टेशन के लिए ट्राली स्टे्रचर भेंट किया।  इस दौरान कमेटी के जहूर भाई, रब्बानी और सिराज आजमी विशेष रूप से उपस्थित थे।