खिसोरा को मिला 26 लाख रुपये की विकास कार्यो की सौगात विधायक का जताया आभार…..
बेरला ब्लाक के ग्राम खिसोरा में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में मुख़्य आतिथ्य आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा शामिल हुये..
ग्रामवासियो के द्वारा विधायक आशीष छाबड़ा एवं अतिथिगणों का भारी आतिशबाजी के साथ गांव भ्रमण् जगह जगह भव्य स्वागत किये..
सर्वप्रथम विधायक आशीष छाबड़ा मां महामाया मंदिर पहुँच दर्शन किये पश्चात सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 6.50 लाख एव हाई स्कूल पहुँच मार्ग निर्माण कार्य 20 लाख रुपए का फीता लोकार्पण किये..
इस अवसर पर बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ग्रामवासियो को संबोधित करते हुये कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से मुझे इस क्षेत्र का सेवा करने का अवसर मिला है,क्षेत्र का विधायक बनाकर सेवा का अवसर दिया है,ग्राम खिसोरा में विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण का कार्यक्रम रखा गया है,विधायक बनने के बाद जब प्रथम बार खिसोरा आप सभी के बीच कार्यक्रम में आने का अवसर मिला था,उस समय सामुदायिक भवन की मांग किया गया था,भवन के तत्काल 6.50 लाख रुपये की स्वीकृति किया था, आज वह भवन बनकर तैयार है,जिसका आज लोकार्पण किया गया,जिस जगह में कार्यक्रम हो रहा है,यहां पर कीचड़ बहुत होता था,इसके लिए भी शा.हाई स्कूल पहुँच मार्ग निर्माण कार्य हेतु 20 लाख रुपये की स्वीकृति कराया बढ़िया हाई स्कूल पहुँच मार्ग में सीमेंटीकरण कार्यक्रम स्थल में सीमेंटीकरण हो गया है,प्रदेश के यसस्वी मुख़्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख़्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत महिलाओं के लिये स्पेशल क्लीनिक दाई-दीदी क्लीनिक का शुभारंभ किया, है,जिसका सीधा लाभ हमारे दाई- दिदी को मिलेगा,इस स्पेशल महिला मेडिकल मोबाईल क्लीनिक देश मे अपनी तरह की पहली अनूठी क्लीनिक है,इस क्लीनिक की गाड़ियों में केवल महिला मरीजो को हो निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी,दाई-दीदी क्लीनिक गाड़ियों में केवल महिला स्टॉप तथा महिला डॉक्टर महिला लैब टेक्नीशियन एव महिला एएनएम ही कार्यरत रहेंगे,आज इस क्लीनिक के शुरू हो जाने से महिला श्रमिको एव स्लम क्षेत्रो में निवासरत महिलाओं एव बच्चियों को अपने घर के निकट ही महिला डॉक्टरों के माध्यम से इलाज की सुविधा मिलेगी, साथ ही…प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बारी के तहत गोधन न्याय योजना की भी शुरुआत की गई है जिसका लाभ सीधा ग्रामीणों को हो रहा है,प्रदेश सरकार की बहुआयामी महत्वाकाक्षी योजना नरवा,गरवा,घुरवा,बाड़ी के, अंर्तगत गोधन न्याय योजना से जिले के गौपालको किसानों ओएऔर ग्रामीणों के लिये सार्थक हो रही है,योजना का लाभ उठाकर किसान गौठानो में गोबर विक्रय कर रहे है साथ ही गुणवक्ता युक्त वर्मी कम्पोस्त खाद अपने खेतों में डालकर खेतो की उर्वकता शक्ति भी बढ़ाने की ओर अग्रसर है इस योजना से ग्रामीणों में काफी उत्साह है,बारी के माध्यम से साग सब्जी के उत्पादन के साथ ही स्व:सहायता समूहों की महिलाओं आजीविका सवर्धन विविध गतिविधियां करते हुए वर्मी कम्पोस्ट खाद एव गोबर के लकड़ा व दिये तैयार करके आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रहे है,गोधन न्याय योजना से बेरला ब्लॉक के रामपुर भाड़ के चरवाहा रमेश यादव की अर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है रमेश यादव रोज 800 से 1000 रुपए के गोबर बेच लेते हैं..करीब 2 माह में उन्होंने 55 हजार रुपये कमाए है जिसकी मोटरसाइकिल ली है और आगे इन पैसों से दूध डेयरी का काम शुरू करेंगे।प्रदेश में मुख़्यमंत्री बनने के बाद भूपेश बघेल ने सबसे पहले काम किसी काकज मे हस्ताक्षर किये है,किसान साथियों के कर्जा माफी के काकज में हस्ताकक्षर किये है धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये देने वाला पूरा देश के किसी भी प्रदेश में धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये नही दे रही है,धान का समर्थन मूल्य अगर कोई दे रहे है,वो प्रदेश के सरकार भुपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार दे रही है,उसके पीछे का है प्रदेश के मुखिया किसान के बेटा है,किसानो के पीड़ा को अच्छे से जानते है समझते है,मुख़्यमंत्री भुपेश बघेल का मानना है,अगर प्रदेश के किसानो आर्थिक दृष्टि से मजबूत होगा तभी प्रदेश मजबूत होगा,इस अवसर पर टी.आर साहू सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा,हीरा देवलाल वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला,नवाज मुंशी खान उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला,रामेस्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला,राजू पारकर सदस्य जनपद पँचायत बेरला, प्रवीण शर्मा, कुमुद साहू,कमल साहू अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति देवरबीजा,उत्तम गुप्ता,गोरेलाल साहू,परेटन सह,डोमन्दास मानिकपुरी, भवानी साहू साहू सरपँच खिसोरा,डोमन साहू सरपँच प्रतिनिधि परपोड़ा,श्यामू साहू,प्रकाश गायकवाड़, गोविंद साहू,साधुराम साहू,नेतराम,लीलाधर,राजकुमार सेन,तखत राम साहू,विश्राम पारकर, महेंद्र सिन्हा,रणजीत सिंह,गुड्डू सेन,गोविंदा राजपूत, लालू सेन सहित बड़ी संख्या ग्रामवासी उपस्थित रहे