Home Uncategorized मनरेगा से रोजगार मिला और मिली सिंचाई की सुविधा

मनरेगा से रोजगार मिला और मिली सिंचाई की सुविधा

304
0

 अमर सिंह अब मजदूर नहीं है बन गए सफल किसान 
 

    रायपुर, 08 दिसम्बर 2020

 गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के विकासखण्ड मरवाही के ग्राम करगीकला के श्री अमर सिंह महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत मजदूरी का कार्य कर अपने परिवार की जीविका चलाते थे। उनकी इससे आर्थिक स्थिति नहीं सुधर पा रही थी। उनके पास थोड़ी सी जमीन थी, लेकिन सिंचाई की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण कृषि कार्य एवं अन्य फसलांे का उत्पादन नहीं कर पा रहा था और न ही किसी प्रकार के व्यवसाय करने की आशा बची थी, ग्राम के सचिव सरपंच एवं ग्राम रोजगार सहायक द्वारा महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत कराये जाने वाले कार्यों के बारे में अमर सिंह ने बताया गया कि उन्होंने ग्राम पंचायत के माध्यम से अपने असिंचित भूमि में डबरी निर्माण के लिए आवेदन किया। वित्तीय वर्ष 2020-21 में मनरेगा अन्तर्गत राशि 1 लाख 42 हजार रूपए में डबरी निर्माण कार्य स्वीकृत हुए। डबरी निर्माण कार्य 2020-21 में पूर्ण किया गया जिससे उनके परिवार एवं ग्राम वासियों को मनरेगा अंतर्गत रोजगार प्राप्त हुआ। डबरी निर्माण कार्य होने उपरांत उनके भूमि में सिंचाई की व्यवस्था हुई और हितग्राही श्री अमर सिंह ने अपनी जमीन में धान की फसल लगाई। जिससे वह काफी खुश है एवं काफी आमदनी की संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि धान उत्पादन के बाद साग-सब्जी एवं दलहन की फसल लेना चाह रहे हैं। अमर ंिसंह अब उत्साहित कि वह शासन की महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाकर अपने परिवार के साथ खुशी से जीवन यापन कर रहा है।