बीजापुर-बीजापुर नगरपालिका परिषद के अंतर्गत मुख्य सड़क मार्ग के किनारे बनी नालियों की सफाई कई वर्षों से नहीं की गई है।जिस वजह से नालियों में कचरा भरने के कारण नालिया जाम हो गई है।कई जगह नाली के ऊपर कवर भी नही लगा है,जिस कारण हर समय दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।मुख्य मार्ग के दो और बनी नालियों को सफाई करने का बीड़ा नगरपालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतिया उठाया है।श्री रवाफिया पालिका के कर्मचारियों के मदद से नालियों की सफाई व्यवस्था में लगे है।नगर स्वछ एवं सुंदर हो जिसे ध्यान में रखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतिया द्वारा अपने कर्मचारियों के साथ स्वयं खड़ा होकर साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।