Home छत्तीसगढ़ माओवादी मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर गिरफ्तार,10 हजार का ईनाम है घोषित।

माओवादी मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर गिरफ्तार,10 हजार का ईनाम है घोषित।

470
0

बीजापुर-बीजापुर जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना फरसेगढ़ से दिनांक 10.12.2020 को जिला बल एवं छसबल 13/ई समवाय का संयुक्त बल आर0ओ0पी एवं माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी।

सर्चिंग अभियान के दौरान फरसेगढ़ पोटाकेबिन के पास से माओवादी बोज्जू उर्फ बलदेव उम्र 25 वर्ष निवासी अलवाड़ा थाना फरसेगढ़ (मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर) को पकड़ा गया।पकड़ा गया माओवादी थाना फरसेगढ़ क्षेत्रान्तर्गत

  1. दिनांक 07.12.2017 को आलवाड़ा के जंगलों में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना
  2. दिनांक 27.7.2020 को गुमनेर के जंगलों में पुलिस-माओवादियों के साथ हुये मुठभेड़ में शामिल था।

पकड़े गये माओवादी की गिरफ्तारी के लिये 10 हजार ईनाम घोषित है।माओवादी बोज्जू उर्फ बलदेव की दिनांक 10.12.2020 को थाना फरसेगढ़ में विधिवत गिरफ्तारी उपरान्त रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया ।