Home छत्तीसगढ़ भैरमगढ़ नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में सीसी सड़क एवं नाली निर्माण...

भैरमगढ़ नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में सीसी सड़क एवं नाली निर्माण का विधायक ने किया भूमिपूजन।

216
0

बीजापुर–बीजापुर जिले के भैरमगढ़ नगर पँचायत के विभिन्न वार्डो के वासियो की मांग पर आज विधायक विक्रम मंडावी ने सीसी सड़क एवं नाली निर्माण का भूमिपूजन किया।जिसमे वार्ड क्रमांक 3 मे 8लाख रुपये की लागत से 300 मीटर आर सी सी सड़क और वार्ड क्रमांक 15 में 8 लाख रुपये की लागत से तथा वार्ड क्रमांक 4 में 3.50 लाख रुपए से निर्माण किए जाने वाली आरसीसी नाली निर्माण का विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी के द्वारा भूमिपुजन किया गया।इस दौरान विधायक के साथ नगरपंचायत उपाध्यक्ष लव रायडू,जनपद,अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,नागरपंचत के विभन्न वार्डो के पार्षदगण,एवं वार्डवासी उपस्थित थे।