Home छत्तीसगढ़ 13 दिसंबर को होने वाली वर्चुअल मैराथन के लिए 500 टीशर्ट का...

13 दिसंबर को होने वाली वर्चुअल मैराथन के लिए 500 टीशर्ट का हुआ।वितरण।

514
0

बीजापुर-बीजापुर जिले में 13 दिसंबर को होने वाली वर्चुअल मैराथन दौड़ के लिए टी शर्ट का वितरण खिलाडीयो को करने से पहले जिले के जनप्रतिनिधियों को किया गया।बीजापुर जिला खेल अधिकारी द्वारा आज बीजापुर विधायक विक्रम साह मंडावी,जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियाम,नगर पालिका अध्यक्ष बेन्हुर रावतिया ओर जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश काराम एवं वरिष्ठ पार्षद प्रवीण डोंगरे को वर्चुअल मैराथन की टीशर्ट वितरण किया गया।जिला खेल अधिकारी सोपान करनेवार ने बताया कि जिले में 500 टी शर्ट कल होने वाली वर्चुअल मैराथन के लिए वितरण किया गया।वर्चुअल मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों द्वारा सुबह 6:00 से 11:00 तक अपने अपने जगह पर दौड़ते हुए 30 सेकंड का वीडियो अथवा सेल्फी लेकर फेसबुक या टि्वटर मे #runwith Chhattisgarh लिख कर पोस्ट करना है।