Home Uncategorized वर्चुअल मैराथन दौड़ सम्पन्न

वर्चुअल मैराथन दौड़ सम्पन्न

189
0

कोण्डागांव :-कोडागाव नगर के हृदय स्थल गार्डन के सामने से मास्टर एसोसिएशन संघ जिला कोंडागांव के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के दिशा निर्देशानुसार वर्चुअल मैराथन दौड़ प्रारंभ किया गया इस दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागी छत्तीसगढ़ के मिल्खा के नाम से जाने पहचाने जाने वाले नाम सरजू प्रसाद साहू उम्र 85 वर्ष भिलाई एवं ज्वाला प्रसाद शर्मा 65 वर्ष कोण्डागांव व कोण्डागांव नगरपालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी सूरज सिद्धार के नेतृत्व में मास्टर एसोसिएशन संघ के जिला अध्यक्ष कु. अंजना पराते उम्र 52 वर्ष कोंडागांव जिला उपाध्यक्ष धंसराज टंडन उम्र 37 वर्ष संतु साहू जिला कोषाध्यक्ष उम्र 55 वर्ष कार्यकारिणी सदस्य निराकार ठाकुर कोडागाव, यशवंत ध्रुव कोंडागांव, के सभी धावकों के द्वारा गार्डन से दौड़ प्रारंभ करते हुए डीएनके, बाजार पारा ,मेन रोड से जगदलपुर नाका तक की दौड़ लगाई गई और दौड़ के समापन पर छत्तीसगढ़ से चलकर आए मिल्खा के नाम से जाने पहचाने वाले नाम सरजू प्रसाद साहू जी को मुख्य नगरपालिका अधिकारी सूरज सिद्धार के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया एवं सम्मान में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ वर्चुअल रन के तहत लोगों में दौड़ के प्रति विशेष रुचि दिखाई दी इस दौड़ में छोटे से लेकर उम्र दराज के लोगों द्वारा प्रतिभागी बनकर छत्तीसगढ़ वर्चुअल रन में भागीदारी हुए