Home छत्तीसगढ़ विधायक पंहुचे अंदरूनी गांव मिन्नूर, ग्रामीणों की सुनी समस्या,समाधान करने का दिया...

विधायक पंहुचे अंदरूनी गांव मिन्नूर, ग्रामीणों की सुनी समस्या,समाधान करने का दिया आश्वासन।

115
0

बीजापुर-बीजापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम शाह मंडावी अपने दो दिवसीय भोपालपटनम दौरे पर रहे।इस दौरान श्री मंडावी यहां धुर नक्सल प्रभावित इलाके में दौरा कर ग्रामीणों से रूबरू हुए और उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण कर उन्हें राहत पंहुचाने का आश्वासन दिया।खास बात ये है दो दशक में पहली बार कोई विधायक इस क्षेत्र में पहुंचा हैं।

भोपालपटनम दौरे के दौरान विधायक विक्रम मंडावी चिंतावगु नदी पार कर ग्राम मिनुर पहुँचे।पहली बार विधायक को अपने बीच पाकर ग्रामीणों ने उत्साह से नदी किनारे से ही बाजे गाजे के साथ विधायक का स्वागत किया।बारेगुढ़ा,लिंगापुर,नल्लमपल्ली गांव के ग्रामीणों ने स्ट्रीट लाइट व सड़क के दोनों और नाली की मांग की।जिस पर जल्द काम पूरा करने का विधायक ने आश्वाशन दिया।