Home छत्तीसगढ़ एसपी ठाकुर थानों में पहुंचकर कर रहे सरप्राईज चेंकिंग

एसपी ठाकुर थानों में पहुंचकर कर रहे सरप्राईज चेंकिंग

176
0



पेट्रोलिंग पार्टीयों को फटकार, कंट्रोल रूप में ली अफसरों की मैराथन बैठक
भिलाई। सेक्टर 6 स्थित पुलिस कंट्रोल रूप में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के द्वारा आज दोपहर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के थानेदारों एसडीओपी व सीएसपी स्तर की अफसरों की मैराथन बैठक ली। जिसमें प्रमुख रूप से एससपी शहर रोहित झा, एएसपी ग्रामीण प्रज्ञा मेश्राम सहित अन्य अफसर मौजूद थे।
श्री ठाकुर ने इस बैठक में अफसरों को व थानेदारों को निर्देशित किया कि चूंकि वर्ष का आखिरी माह चल रहा है। पेंडिग शिकायतें व मामले का निराकरण जल्द से जल्द करें। साथ ही महिला संबंधित अपराधों की शिकायतों में कही पर भी कोताई न बरते। आवश्यक होने पर यदि अपराध दर्ज करने लायक है तो महिला संबंधी मामलों में अपराध दर्ज भी करें। जिले में चिटफंड से संबंधित तमाम मामले जिसमें बड़े लोग व डायरेक्टारों की गिरफ्तारी बाकी है उन पर भी नकेल कसे। चिटफंड संबंधी जितनी भी शिकायतें है उसे थानेदार गंभीरता से लें। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था और अधिक नकेल कसने एसपी श्री ठाकुर थानों में पहुंचकर कर रहे सरप्राईज चेंकिंग। इसी कड़ी में 15 दिसंबर को एसपी साहब वैशाली नगर व छावनी थाना अचानक पहुंचे थे। और उन्होनें पेट्रोलिंग को तलब किया। जिसमें एक आरक्षक उन्हें सिविल डें्रस में मिला। उन्होंने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि पुलिस महकमें में पुलिस वाले अनुशासन में रहना सीखे। नही तो पुलिस लाइन का दरवाजा खुला हुआ है। सूत्रों की माने तो एसपी साहब ने एक आरक्षक को लाइन हाजिर भी कर दिया है। ऐसी चर्चा सरगर्म है। एसपी साहब के सरप्राईज चेंकिग करने से जहां एक ओर पेट्रोलिंग पार्टी के अलावा अन्य स्टाफों में भी प्रशासनिक कसावट व अनुशासन प्रिय व्यवस्था से सब में काफी भय का महाौल बना हुआ है। श्री ठाकुर ने स्पष्ट कहा कि आम जनता के बीच में पुलिस का विश्वास जागे व गुण्डों में पुलिस का खौफ दिखे। थाने वाले हर फरियादी की फरियाद को थानेदार व डयूटी अफसर स्वयं सुने जिससे पीडि़त को जहां एक ओर न्याय मिल सके। वही दूसरी पुलिस की प्रति लोगों का विश्वास बना रहे। ऐसा कार्य जिले की पुलिस कर्मियों व अफसरों को करनी चाहिए।