Home छत्तीसगढ़ जान से मारने की धमकी देने एवं घर से मवेशी, बर्तन, अनाज...

जान से मारने की धमकी देने एवं घर से मवेशी, बर्तन, अनाज एवं नगदी लूट की घटना में शामिल माओवादी गिरफ्तार।

169
0

बीजापुर-बीजापुर जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना उसूर से 16.12.2020 को जिला बल एवं केरिपु 229 का सयुक्त बल अभियान पर निकली थी ।

सर्चिंग अभियान के दौरान पुलिस पार्टी द्वारा गलमम से 01 *माओवादी मिडियम रामा उम्र 34 वर्ष निवासी गलगम थाना उसूर जिला बीजापुर(जनताना सरकार सदस्य) को पकड़ने में सफलता अर्जित की गई । पकड़ा गया माओवादी दिनांक 13.09.2020 को अन्य माओवादियों के साथ गलगम निवासी कट्टम रमैया के मारपीट करने,जान से मारने की धमकी देने एवं घर से मवेशी, अनाज, बर्तन एवं नगदी रकम लूट कर ले जाने की घटना में शामिल था।पकड़े गये माओवादी को थाना उसूर में विधिवत कार्यवाही उपरान्त दिनांक 16.12.2020 को न्यायालय बीजापुर रिमाण्ड पर पेश किया गया ।