Home छत्तीसगढ़ घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुये बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा

घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुये बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा

369
0

बेमेतरा ब्लाक के ग्राम बहेरा(कु.) आयोजित परम् पूज्य बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह में मुख़्यआतिथ्य आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा शामिल हुये
सर्वप्रथम विधायक आशीष छाबड़ा एवं उपस्तिथ अतिथिगणों द्वारा जोड़ा जैतखाम का पूजा अर्चना कर नारियल पुष्प अर्पण कर बाबा जी से आशीर्वाद लिए
इस अवसर विधायक आशीष छाबड़ा ने उपस्तिथ नगरवासी,स्रोता जनो को अपने उतबोधन मे कहा की आज बढ़ा सौभाग्य की बात है परम् पूज्य बाबा गुरु घासीदास जयंती का भव्य आयोजन रखा गया है पंथी के जो गान है और उनके शब्दो को देखे उन शब्दों को समझे तो उन शब्दों में बहुत बड़ी गहराई है,पंथी नृत्य और गान के बिना जयंती का कार्यक्रम अधूरा रहता है,अभी पंथी के माध्यम से बाबा जी के संदेश को हम सब ने सुना गहराई को समझा सत्य से धरती खड़े,सत्य से खड़े आकाश बहुत छोटा सा शब्द है लेकिन शब्द की गहराई काफी बड़ी है,बाबा जी का संदेश इसके अंदर छुपा हुआ है परम् पूज्य बाबा गुरु घासीदास का जन्म छत्तीसगढ़ के गिरौदपूर में हुआ था,बाबा जी का जन्म ऐसे समय हुआ जब समाज में छुआछूत,ऊंच-नीच झूठ-कपट का बोलबाला था,ऐसे समय में समाज को एकता,भाईचारे तथा समरसता का संदेश दिया,बाबा गुरु घासीदास ने समाज के लोगों को प्रेम और मानवता का संदेश दिया गुरु घासीदास की शिक्षा आज भी प्रासंगिक है,बाबा ने समाज के लोगों को सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा दी,उन्होंने न सिर्फ सत्य की आराधना की, बल्कि समाज में नई जागृति पैदा की और अपनी तपस्या से प्राप्त ज्ञान और शक्ति का उपयोग मानवता की सेवा के कार्य में किया, इसी प्रभाव के चलते लाखों लोग गुरु घासीदास बाबा के अनुयायी हो गए,संत बाबा गुरु घासीदास ने समाज में व्याप्त कुप्रथाओं का बचपन से ही विरोध किया,उन्होंने समाज में व्याप्त छुआछूत की भावना के विरुद्ध ‘मनखे-मनखे एक समान’ का संदेश दिया,बाबा के बताए मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति ही अपने जीवन में अपना तथा अपने परिवार को आगे बढ़ा पायेगा, गुरु घासीदास बाबा ने कहा था कि हमे नशा-पान का सेवन नही करना चाहिए,सदा सादा जीवन जीना चाहिए हम सभी को बाबा जी बताये मार्ग मे चल कर अपने जीवन को सफल बनाना है,साथ ही विधायक आशीष छाबड़ा के द्वारा सतनामी समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 03 लाख रुपये देने की घोषणा किये इस अवसर पर अवनिश राघव पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,टी.आर जनार्दन अध्यक्ष सतनामी समाज बेमेतरा ,शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा,शशिप्रभा गायकवाड़ सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा,रानी डेनिम सेन पार्षद,प्रांजल तिवारी,लाला भारती,मोहन साहू,खिलावन ध्रुव,धनेश साहू,रूपराम साहू,चंद्रकुमार देवांगन,हिरउकुमार मार्कण्डेय, तिरेंद्र पात्रे,अजय पात्रे, तोचन्द जांगड़े,कोमल बंजारे नेमदास बंजारे सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी-समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे