Home छत्तीसगढ़ पंचायत मंत्री से चर्चा हुवी विफल रोजगार सहायक हड़ताल की तैयारी में

पंचायत मंत्री से चर्चा हुवी विफल रोजगार सहायक हड़ताल की तैयारी में

1998
0


गुरुवार को छग रोजगार सहायक संघ का प्रतिनिधि मंडल प्रांताध्यक्ष संतोष सोनवानी के नेतृत्व में माननीय पंचायत मंत्री के रायपुर निवास में मिलकर अपनी मांग व समस्याओं से अवगत कराया।
रोजगार सहायक विगत 2 माह से विभिन्न माध्यमो से धरना रैली सम्पर्क अभियान चलाकर अपनी मांग वेतनमान निर्धारण नियमितिकरण की मांग करते आ रहे है।लेकिन छग सरकार और स्वमं घोषणा पत्र बनाने वाले पंचायत मंत्रीजी ने सिर्फ प्रक्रिया का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिए।जिससे छुब्ध ग्राम रोजगार सहायक अब अनिश्चित कालीन हड़ताल के मूड में आ गए है।प्रांतीय प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश सचिव नीलेश वैष्णव,महासचिव भीखम साहू,मीडिया प्रभारी देवेंद्र हिरवानी सहित प्रांतीय प्रतिनिधि शामिल थे।रोजगार सहायक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष ने सभी जिला अध्यक्षो व ब्लॉक अध्यक्षो से हड़ताल हेतु तैयार रहने की अपील की है।