Home छत्तीसगढ़ सांसद सुनील सोनी की पहल पर चिखली, खमतराई, सिरपुर क्षेत्र की जनता...

सांसद सुनील सोनी की पहल पर चिखली, खमतराई, सिरपुर क्षेत्र की जनता की मांग पूरी….. जलषक्ति मंत्रालय द्वारा 10 करोड़ रूपये स्वीकृत

213
0

सांसद सुनील सोनी की पहल पर चिखली, खमतराई, सिरपुर क्षेत्र की जनता की मांग पूरी
जलषक्ति मंत्रालय द्वारा 10 करोड़ रूपये स्वीकृत
रायपुर। रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी ने केन्द्रीय मंत्री माननीय गजेन्द्र सिंह शेखावत, जलषक्ति मंत्रालय भारत सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने बताया कि रायपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत रायपुर प्रवास के दौरान मुझे ग्रामवासियों द्वारा समोदा, विकासखंड आरंग के क्षेत्रवासियों द्वारा चिखली, खमतराई, सिरपुर क्षेत्र के भू-जल स्तर बहुत नीचे होने की समस्या से अवगत कराया था। ग्रामवासियों द्वारा माह फरवरी 2020 में कृषि एवं अन्य निस्तारी समस्याओं सहित अभ्यारण बार नवापारा के वन्य प्राणियों को प्रभावित होने की जानकारी भी दी गई थी और मांग की गई थी कि उक्त स्थल पर बैराज का निर्माण एवं नदी तट के दोनों ओर लगभग 7 किलोमीटर पिंचिंग का कार्य हरदी एनीकेट तक किये जाने से भू-जल के स्तर बढ़ने एवं जल कटाव रूकने से ग्रामवासियों की समस्याओं का समाधान होगा। इन सभी बातों को ध्यान में रखकर मेरे द्वारा माह फरवरी में केन्द्रीय मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत जी को पत्र लिखा गया।
श्री सोनी ने बताया कि मोहमेला सिरपुर बैराज के निर्माण कार्य हेतु वर्ष 2021-22 में नवीन मद में 10 करोड़ रूपये स्वीकृत किया गया है तथा 1 करोड़ रूपये की राषि जारी भी कर दी गई है। उन्होंने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए जनहित में की गई इस मांग को केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकार किये जाने पर केन्द्रीय मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के प्रति आभार व्यक्त किया गया है।