Home छत्तीसगढ़ अंधे कत्ल की गुथ्थी देवभोग पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई….प्रेमी निकला...

अंधे कत्ल की गुथ्थी देवभोग पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई….प्रेमी निकला युवती का कातिल……लव सेक्स फिर धोखा के तहत अंजाम दिया कत्ल को

218
0

अंधे कत्ल की गुथ्थी देवभोग पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई*
*प्रेमी निकला युवती का कातिल*
*लव सेक्स फिर धोखा के तहत अंजाम दिया कत्ल को* 
देवभोग(कुबेरभूमि)-मंगलवार सुबह गरियाबंद जिले के देवभोग के कैठपदर गांव में हुई 17 वर्षीय नाबालिक युवती की हत्या मामले में 24 घंटे के अंदर पुलिस ने गुत्थी सलुझा ली है। लड़की का हत्यारा कोई और नहीं उसका प्रेमी ही निकला। जिसके साथ कुछ दिन बाद मृतक युवती की शादी होने वाली थी। देवभोग पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने किसी और के साथ प्रेमप्रसंग के शक में वारदात को अंजाम दिया और लड़की को  घर में दुपट्टे से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया।जानकारी के मुताबिक आरोपी गरियाबंद जिले के ग्राम कैठपदर का रहने वाला है और गांव के ही मृतिका से आरोपी का प्रेम प्रसंग लंबे समय से चल रहा था और दोनों परिवारों के बीच शादी को लेकर बात छिड़ चुका था,जिसके चलते किसी बहाने आरोपी युवक युवती के घर बेरोकटोक आना जाना करता था। इस दौरान दोनों की बात-चीत और औपचारिक मिलना-जुलना भी होता रहा। लेकिन प्रेमी लगातार अपनी प्रेमिका के चरित्र पर संदेह करता रहा और सोमवार रात को युवती से मिलने के बहाने नशे के हालत में युवती के घर पहुंचा,उससे कुछ पहले बात की फिर किसी विषय को लेकर कहासुनी होने से नशे के हालत में आरोपी चंद्रध्वज ने युवती का गला दुपट्टे से घोंटकर हत्या कर दी। वहीं अब पी.एम. रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मृतका की गला दबाकर हत्या की गई है जिस पर से पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया हैं, और देवभोग पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर मौत की गुथ्थी को सुलझाने में सफलता हासिल किया। बता दें कि, मंगलवार सुबह देवभोग थाना क्षेत्र अन्तर्गत कैठपदर गांव में  बंद कमरे में एक नाबालिक युवती का शव मिला था। जानकारी मिलते ही देवभोग थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस मौके पर पहुंचकर अज्ञात पर मामला दर्ज किया था।और परिजनों के कथनों के आधार पर युवती के प्रेमी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया जिसके बाद युवती के हत्या की खुलासा स्वयं आरोपी ने कबूल किया।