Home छत्तीसगढ़ महासमुंद पुलिस ने 72 लाख के 60 बोरी सिगरेट, अवैध रूप से...

महासमुंद पुलिस ने 72 लाख के 60 बोरी सिगरेट, अवैध रूप से परिवहन करते जप्त किया

365
0

महासमुंद

महासमुंद पुलिस ने 72 लाख के 60 बोरी सिगरेट, अवैध रूप से परिवहन करते जप्त किया है इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है इस मामले में 102 के तहत कार्रवाई की गयी है।

वी ओ – एक बार फिर महासमुन्द पुलिस को बड़ी सफलता मिली है इस बार महासमुन्द जिले के कोमाखान पुलिस ने एक ट्रक में 72 लाख के 60 बोरियो में बंद गोल्ड स्टिफ सिगरेट जप्त किया है पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध रूप से उड़ीसा से रायपुर सिगरेट का परिवहन हो रहा है जिसपर पुलिस ने संज्ञान लिया और कोमाखान के टेमरी जांच पॉइंट पर उड़ीसा से आ रही एक ट्रक को रोका शुरुवाती जांच में कुछ भी असमय नही लगा लेकिन बारीकी से जांच की गई तो सब्जी के खाली कैरेट के बीच सफेद बोरियो में 72 लाख के 60 बोरी गोल्ड स्टिफ सिगरेट छुपाकर उड़ीसा से रायपुर ले जाया जा रहा था। आरोपियों के पास सिगरेट से संबंधित कोई भी दस्तावेज नही था पुलिस ने इस मामले में 102 कई कार्यवाही करते हुए सिगरेट को जप्त किया है, दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है अभी तक के पूछताछ में आरोपियों ने सिगरेट को उडीसा में बनाना बताया है और उसे छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में खपाने के लिए लाना बताया है।