Home Uncategorized कोरोना काल मे भी स्वास्थ्य कार्यक्रमों का क्रियान्वयन शत प्रतिशत हो –...

कोरोना काल मे भी स्वास्थ्य कार्यक्रमों का क्रियान्वयन शत प्रतिशत हो – श्री सिंहदेव

152
0
????????????????????????????????????

स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने ली स्वास्थ विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक

अम्बिकापुर 4 जनवरी 2021

छतीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव की अध्यक्षता में आज यहाँ जिला पंचायत सभा कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं तथा कार्यक्रमों के जिलेवार क्रियान्वयन की स्थिति पर विस्तृत समीक्षा की गई। स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने कहा कि कोरोना के संक्रमण दर में थोड़ी कमी जरूर आई है लेकिन समाप्त नहीं हुआ है और आगे भी रह सकती है। जिस प्रकार कोरोना के साथ भी हमारी दिनचर्या सुगमता से चल रही है उसी प्रकार स्वास्थ्य सम्बन्धी योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन भी पूर्ववत जारी रहे और शत प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित हो।

श्री सिंहदेव ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग के अमले खरे उतरे है। कोरोना का सामना करते हुए सफलता पाई है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी जैसे संक्रमण आते रहेंगे लेकिन उससे मुकाबला करने के लिए पूरी ऊर्जा लगाएं और कमियों को दूर करे। उन्होंने कहा कि कोविड टेस्टिंग की संख्या पहले से कम हो रही हैं। इसे फिर से जिलो को मिले लक्ष्य के अनुसार बढ़ाये। होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजो की मॉनिटरिंग बेहतर हो। जिन मरीजो को गंभीर किडनी संबंधित बीमारी है उन्हें होमआईसोलेशन में न रखें। श्री सिंहदेव ने कहा कि कोविड के टीकाकरण की तैयारी पूरी कर लें। टीका लगाने वाले तथा टीकाकरण की मॉनिटरिंग करने वाले अधिकारियों का चिन्हांकन पहले से कर लें। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए कोई भी व्यक्ति न छूटे इसके लिए पंजीयन सावधानी पूर्वक कराएं।

मोतियाबिंद के कमजोर निष्पादन पर नोटिस- स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने कार्यक्रमों के समीक्षा के दौरान संभाग में मोतियाबिंद ऑपरेशन के धीमे निष्पादन तथा चश्मा वितरण में कमजोर प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को कारण बताओ सूचना जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने  कहा कि आंख और दांत संबंधी बीमारी के लिए सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में पर्याप्त चिकित्सक  तैनात है। अब कोरोना का बहाना नही चलेगा। यदि इस पर सुधार नही हुई तो वैकल्पिक व्यस्था  पर भी विचार किया जा सकता है। श्री सिंहदेव ने मलेरिया मुक्त अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि जांच अभियान गंभीरता पूर्वक करें। ग्रामीणों को अनिवार्य रूप से मच्छरदानी के उपयोग के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि संभाग में स्त्री पुरुष लिंगानुपात में अंतर बढ़ा है। इस पर बहुत कम करने की जरूरत है।

गर्भवती को अस्पताल में भर्ती होने के एक सप्ताह पहले दे कोरोना रिपोर्ट- मंत्री श्री सिंहदेव ने प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती होने आने वाले गर्भवती महिलाओं को कोरोना टेस्ट के बाद बहुत विलंब से अस्पताल में भर्ती करने के मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं को प्रसव तिथि के एक सप्ताह पूर्व किरोना जांच कर रिपोर्ट दें ताकि प्रसव के लिए भर्ती होने के दौरान कोरोना जांच रिपोर्ट के नाम पर अनावश्यक विलंब न हो। उन्होंने कहा कि पीएचसी, सीएचसी अंतर्गत आने वाले गर्भवती महिलाओं का जांच कर डाटा तैयर करे। प्रसव तिथि के अनुसार एक सप्ताह पूर्व ही कोरोना जांच कराएं तथा  संस्थागत प्रसव के लिए अमलों को निर्देशित करें। उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रसव शत  प्रतिशत होनी चाहिए।गर्भवती महिलाओं के चिन्हांकन के लिए कैलेंडर बनाये जिसके अनुसार समय पर जांच एवं प्रसव के लिए अस्पताल लाएं। श्री सिंहदेव ने टीकाकरण अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि कुछ जिलों में टीकाकरण का प्रतिशत कम है। टीकाकरण के लिए कोई बच्चा न छूटे इसके लिए अभियान चलाएं।

बैठक में छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री गुरप्रीत सिंह बाबरा, छत्तीसगढ़ औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री बाककृष्ण पाठक, छत्तीसगढ़ राज्य श्रमकल्ण मण्डल के अध्यक्ष श्री शफी अहमद, बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यन्वयन के उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, मेयर डॉ अजय तिर्की, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, उपाध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री प्रसन्ना आर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक डॉ. श्रीमती प्रियंका शुक्ला, कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह, संभाग के जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।