Home छत्तीसगढ़ मोहसीन खान होंगे नए कोतवाली प्रभारी, 10 उप निरीक्षकों के भी तबादले

मोहसीन खान होंगे नए कोतवाली प्रभारी, 10 उप निरीक्षकों के भी तबादले

188
0

रायपुर / प्रतिनिधी । कार्यालय उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा निरीक्षक मोहसिन खान को रक्षित आरक्षी केंद्र रायपुर से तत्काल कोतवाली थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ करने का आदेश किया गया है।

इसी तरह उक्त कार्यालय से ही 10 उप निरीक्षकों की फ़ेरबदल का आदेश भी जारी किया गया है।

उपनिरीक्षकों में कुशल प्रसाद शुक्ला को रक्षित आरक्षी केंद्र से थाना कोतवाली, शशांक सिंह को रक्षित आरक्षी केंद्र से थाना मौदहापारा, रूपेंद्र कुंर देंवगन को रक्षित आरक्षी केंद्र से तगण राखी, जहीर अहमद निजामी को रक्षित आरक्षी केंद्र से थाना विधानसभा, खेमराज साहू को रक्षित आरक्षी केंद्र से यातायात, चेतन दुबे को रक्षित आरक्षी केंद्र से थाना कबीर नगर, किशुन कुंर कुंभकार को रक्षित आरक्षी केंद्र से थाना पुरानी बस्ती, चंद्रमा प्रकाश तिवारी को थाना आज़ाद चौक से रक्षित आरक्षी केंद्र, बल मुकुंद साहू को थाना तेलीबांधा से थाना अभनपुर, रामचंद्र साहू को थाना मौदहापारा से थाना आज़ाद चौक में पदस्थ किया गया है।