Home छत्तीसगढ़ मुक्ति पखवाड़ा में बोले मनीष पाण्डेय : तू काम है किसी और...

मुक्ति पखवाड़ा में बोले मनीष पाण्डेय : तू काम है किसी और का… फीता काटता कोई और है…

369
0

मुक्ति पखवाड़ा में बोले मनीष पाण्डेय : तू काम है किसी और का… फीता काटता कोई और है…

महापौर के भूमिपूजन के श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को जाता है न कि भूपेश बघेल को

भिलाई। 
मंगलवार को श्रीराम जन्मोत्सव समिति, भिलाई द्वारा मुक्ति पखवाड़ा की शुरुआत हॉस्पिटल सेक्टर से की गई। श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग के अध्यक्ष मनीष पांडेय ने भिलाई महापौर को आड़े हाथ लेते हुए उन पर जमकर हमला बोले। श्री पाण्डेय ने मुक्ति पखवाड़ा की शुरूआत हनुमान मन्दिर मे मत्था टेककर किया। हॉस्पिटल सेक्टर के घर-घर जानकर श्रीपाण्डेय ने वहां के रहवासियों से मिले और उनको भिलाई महापौर से मुक्ति की बधाई दी, इस दौरान जगह-जगह श्री पाण्डेय का लोगो ने फूल माला और गुलस्तो से स्वागत किया। जनसंपर्क के बाद हुडको मैदान के लगे सब्जी बाजार में गये वहां के सब्जी व्यवसायियों से मिले। हुडको मैदान में सभा को संबोधित किया जिसमें मनीष पांडे ने कहा की भारतीय जनता पार्टी और श्रीराम जन्मोत्सव समिति के मंच पर आपको भारत माता की जय…जय श्रीराम का नारा सुनने को मिलेगा क्योंकि कांग्रेस के मंच पर तो इंदिरा गांधी जिंदाबाद…सोनिया गांधी जिंदाबाद…राहुल गांधी जिंदाबाद…प्रियंका गांधी जिंदाबाद और देश सबसे आखिरी होता है इसलिए राष्ट्रभक्ति और राम की पार्टी भारतीय जनता पार्टी और राम जन्मोत्सव समिति के मंच से ही देशभक्ति का नारा सुनने को मिलेगा। पूरे देश मे भिलाई ऐसा जगह है जहां 365 दिन अपने सांस्कृतिक पृष्ठभूमि, अपने श्रम और संस्कृति से वजह से चलने वाला पूरा विश्व में अगर कोई शहर है वो भिलाई है, इस भिलाई को शिक्षाधानी कहा जाता है। भिलाई में कभी पानी की गंभीर समस्या थी लेकिन आपलोगो ने वर्ष 2003-04 में मतदान कर सही नेतृत्व को चुना जिसके कारण वृहद पेयजल योजना चालू की गई जिसमें शिवनाथ नदी का पानी नेहरूनगर होते हुए कैम्प तक पहुंच लेकिन 2008 के चुनाव में सही नेतृत्व नही मिलने के कारण वह कैम्प का पानी खुर्सीपार नही पहुंचा। फिर अपने 2013-14 मे भाजपा को चुना और वृहद स्तर पर काम हुआ और भिलाई निगम को 10 पानी टंकी बनाने का अवसर मिला। यहां के स्टूडेंट्स को रविशंकर यूनिवर्सिटी जाना पड़ता था,आपके सही मतदान के कारण ही आज दुर्ग विश्वविद्यालय स्थापित भाजपा की सरकार ने किया है। इस नेहरूनगर का अंडरब्रिज, ओवरब्रिज इस पावर हाउस का ओवर ब्रिज, अंडर ब्रिज, रिसाली का ओवर ब्रिज, इस हुडको से लेकर पद्मनाभपुर तक जाने वाला ब्रिज भी आपके सही मतदान की वजह से भाजपा की सरकार ने दिया। हुडको की बहुत सी समस्याओं को लेकर यहां के लोग बैकलेन, पानी की समस्या, सड़को को लेकर, आपके रजिस्ट्री का मामला था जिसको लेकर कुछ लोगो ने पहले भी बरगलाकर, झूठ बोलकर वोट लिया गया कि पहले के दर पर रजिस्ट्री की जाएगी, अब दो साल हो गए उनको न तो दर की समझ है न रजिस्ट्री की। आज हुडकोवासी अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। वर्ष 2013 से 18 तक के पांच वर्षों में आपके सही मतदान की वजह से भिलाई में नए नए आयाम, आईआईटी से लेकर इस हुडको का तारामंडल, स्टेडियम, भिलाई के हर सेक्टरों में गार्डन का काम ऐसे कई जो हुए है वो आपके सही मतदान से हुए है। हम यहां क्यो आये है यहां मुक्ति पखवाड़ा मनाने आये है किससे मुक्ति मिल रही है,आप को मुक्ति भिलाई नगर निगम के युवा, झूठे, झठे, भ्रस्टाचारी, अधर्मी, गुंडाराज फैलाने वाले और पांच साल में पांच काम नही बता सकने वाले युवा महापौर से मुक्ति मिल रही है। इसके लिए श्रीराम जन्मोत्सव समिति ने 7 जनवरी से 12 जनवरी तक मुक्ति पखवाड़ा शुरू किया है। जब महापौर बने थे तो क्या कहते थे कि भाजपा की सरकार है मुझे काम करने नही देते, मैं युवा हु, मैं छोटा हु, मुझे काम समझ नही आता और मुझे काम करने नही दिया जाता, सरकार बदल गई है दो साल हो गई कांग्रेस सरकार आये। आप लोगो ने वो गाना सुना होगा..तू प्यार है किसी और का तुझे चाहता कोई और है…तू काम है किसी और का फीता काटता कोई और है, दो वर्षों में बस यही काम किया है। आईआईटी जिसे भारतीय जनता पार्टी के नेता और पीएम नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास किया लेकिन भूमिपूजन किसने किया किसने फीता काटा, नेहरूनगर ओवर ब्रिज, पॉवर हाउस अंदर ब्रिज भाजपा की सरकार ने किया लेकिन फीता काटने का काम किसने किया।सेक्टर 1,2 के स्टेडियम, तालाब, पार्क सब भाजपा सरकार की देन है लेकिन आज फीता कौन काट रहा है हमारे युवा महापौर। आप पावर है तो आपसे पांच वर्षो के पांच काम बताने प्रश्न पूछा गया यहां के पार्षदों ने होर्डिंग के माध्यम से तो उन्होंने गुंडागर्दी की, होर्डिंग फाड़ दिए, वॉल राइटिंग मिटवा दिया, होंडिंग वालो को धमकी दी कि तेरा दानापानी बन्द करवा दूंगा अगली बार ऐसा लगा तो। आज गुंडागर्दी की क्या सीमा है सेक्टर छ में एक लड़के को मारा जाता है, राम जन्मोत्सव के कार्यकर्ता रैली निकालकर सेक्टर छह कोतवाली पहुंचते है, सेक्टर छह कोतवाली में अभी तक उनके एमआईसी सदस्य, सेक्टर छह के पार्षद द्वारा उस बच्चे को मारा गया लेकिन अभी तक एफआईआर तक दर्ज नही किया गया। सूर्या मॉल के सामने एक बिरयानी सेंटर चलता था जो रात 10-11 बजे बन्द हो जाता था,एनएसयूआई के लोगो को रात को न्यूईयर मनाना था, बिरयानी वाले को मारते है उसके समर्थन में जो आये उसको भी मारे और उल्टा जो मार खाता है उसके खिलाफ एफआईआर होता है।
श्री पाण्डेय ने कहा आप लोगो को आश्चर्य होंगे कि एक बड़े अखबार में लेख आया था कि दुर्ग जिले में आठ मर्डर हुआ है और मर्डर करने वाला खुले घूम रहा है। यह परिवर्तन हुआ है भिलाई और छत्तीसगढ़ में। यह इनकी गुंडागर्दी है खुलेआम किसी को भी मार दे रहे है। महिलाओं को देखते है तो पैर छूने लगते है आप मेरी माँ हो, आप मेरी बहन हो, आप मेरी चाची हो, आप मेरी काकी हो ठीक है आदर सम्मान करना चाहिए पर आप दूसरे तरफ क्या कर रहे हो माताओ, बहनो, भइयो को शराब के लिए मजबूर कर रहे हो, जो शहर शिक्षाधानी के रूप में जाना जाता है, बीएसपी के लिए जाना था आज मैं कह सकता हु की यह भिलाई अब गुंडागर्दी में नम्बर वन पर आ गया है। भ्रष्टाचार में नम्बर वन निगम में अगर कोई काम करना है तो बिना कमीशन के नही हो सकता, पांच साल यही चला है और इस दो वर्षों में तो खुलेआम चला है। जो ठेकेदार निगम का काम किये वो 90 दिनों से धरना पर निगम के सामने बैठे है अपने 25 करोड की राशि के लिए लेकिन महापौर के कान में जूं तक नही रेंग रही, अभी तक भुगतान नही कर रहे। जब से होर्डिंग लगी है कि पांच साल के पांच काम बताओ तब से एक नारियल ले ले रहे है और 70 वार्ड में घूम रहे है नारियल तोड़ दे रहे है और बोल रहे है मैं शेड लगाया, पेविंग ब्लॉक अगर वो भी लगा रहे है तो अपने सामर्थ्य से नही लगा रहे है 14वे वित्त आयोग जो सेंट्रल का पैसा होता है नरेंद्र मोदी जी जो पैसा देते है उसी से यह भूमिपूजन कर रहे इसका धन्यवाद उन्हें नरेंद्र मोदी जी के देना चाहिए भूपेश बघेल को नही देना चाहिए। हुडको का तारा मण्डल जो ना मध्यप्रदेश ना नागपुर में पूरे इस जोन में नही है, तारा मण्डल कही आया तो आपके हुडको में आया देशभर के लोग कही घूमने आते, पर्यटन स्थल बनता लेकिन दो सालों इसको उन्होंने तारामंडल को तारा में फेक दिया आज तक उसका अता पता नही है यह इनके दो साल के कारनामे है। आज आपको मुक्ति मिली है मैं उसके किये आपको बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। आने वाले समय मे भिलाई में रामभक्तो की सरकार बनेगी, आने वाले तीन सालों में छत्तीसगढ़ में रामराज्य की कल्पना करने वाली भाजपा की सरकार बनेगी। आप लोग चिंता मत कीजिये राम भगवान को बनवास हुए था अगर राम भगवान बनवास नही जाते तो रावण का कैसे पता चलता कि वो दस सर वाला था कि एक सर वाला था।
जनसम्पर्क के दौरान घर-घर फॉर्मप्लेट्स बांटे गए और मुक्ति पखवाड़ा रथ भी निकाला गया। राम जन्मोत्सव समिति के सदस्यों ने हाथों में तख्ती ली हुई थी और नारा भी लगाया जा रहा था, लॉक डाउन में आपकी क्या उपलब्धि, दारू पहुंची बस्ती बस्ती…निगम में ये चर्चा आम है हर टेंडर में आपका दाम है…शहर में ये बात आम है, हर अहाता में आपके लोगो का नाम है…दारू कबाड़ी का फैलता भिलाई में काम है, क्या जनता के वोट का यही दाम है…दूध पिलाकर वोट लिया, सड़क पर दारू भट्टी खोल दिया…अनपढ़ महापौर आपने क्या काम किया, शिक्षाधानी को बदनाम किया। कई सदस्यों ने काले रंग की टीशर्ट भी पहने थे जिसमें लिखा था बधाई हो भिलाई मुक्त हुआ, पांच साल का काम पूछता है भिलाई। इस दौरान सेवकराम साहू, चिन्ना केशवलु, मुन्ना पांडेय, विष्णु पाठक, भागचंद जैन, बिनोद शर्मा, पार्षद दिनेश यादव, श्रीमती खटीक, रोहन सिंह, तेजस, राहुल भोसले, शुभम सिंह, पद्मा वैष्णव, उपासना साहू, ज्योति साहू, हेमंत बेहरा, सुमन कन्नौजे, प्रभारानी साहू, प्रीति अग्रवाल, कामिल रॉबर्ट, रोहित तिवारी सहित बड़ी संख्या में श्रीराम जन्मोत्सव समिति के सदस्य उपस्थित थे।