Home छत्तीसगढ़ सफल कार्यक्रम आयोजन के लिए जांजगीर-चांपा जिले के सभी अधिकारी साधुवाद के...

सफल कार्यक्रम आयोजन के लिए जांजगीर-चांपा जिले के सभी अधिकारी साधुवाद के पात्र- श्री भूपेश बघेल

112
0

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों का परिचय प्राप्त कर पूछा कुशल क्षेम

रायपुर, 06 जनवरी 2021

 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जांजगीर-चांपा जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित सभी विभागीय अधिकारियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।
    जांजगीर-चांपा जिले के दो दिवसीय प्रवास पर आए मुख्यमंत्री ने जांजगीर के सर्किट हाउस में आज प्रशासनिक, पुलिस और विभागीय अधिकारियों से क्रमशः पारिवारिक माहौल में परिचय प्राप्त किया। परिचय का प्रारंभ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार से हुआ। इसके बाद पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर और जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों ने क्रमशः अपना और अपने परिवार की जानकारी दी।
    छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, जांजगीर-चांपा जिले के प्रभारी मंत्री और राज्य के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी एस सिंहदेव, विधायक श्री रामकुमार यादव अधिकारियों के परिचय कार्यक्रम में उपस्थित थे। इसके पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सभी अधिकारियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।