Home छत्तीसगढ़ किसान सम्मेलन जांजगीर: मुख्यमंत्री के हाथों लाभान्वित होकर हितग्राही हुए गदगद

किसान सम्मेलन जांजगीर: मुख्यमंत्री के हाथों लाभान्वित होकर हितग्राही हुए गदगद

218
0

विभिन्न योजनाओं के तहत 1051 हितग्राहियों को मिला सामग्री व चेक


      जांजगीर-चांपा 07 जनवरी 2021

 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के हाथों 05 जनवरी को जिला मुख्यालय जांजगीर में आयोजित किसान सम्मेलन में सरकार की  विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत 1051 हितग्राही लाभान्वित किए गए। मुख्यमंत्री के हाथों लाभान्वित होने पर हितग्राही गौरवान्वित और प्रशन्नचित्त दिखाई दे रहे थे।  किसान सम्मेलन में मछुआरे, दिव्यांग, श्रमिक, किसानों आदि हितग्राहियों को सामग्री  और अनुदान राशि के चेक वितरित किए गए ।
मुख्यमंत्री ने लाभान्वित हितग्राही को प्रोत्साहित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री से प्रत्यक्ष मुलाकात कर लाभान्वित हितग्राही खुशी से गदगद हुए।
     सम्मेलन में समाज कल्याण विभाग की योजना के तहत ट्रायसायकल, मोटराइज्ड सायकल, व्हील चेयर, कृत्रिम अंग आदि प्रदान किए गए। कुल 736 दिव्यांगो को पात्रता अनुसार उक्त उपकरण निःशुल्क प्रदान किए गए ।
इसी प्रकार पशुधन विकास विभाग की डेयरी उद्यमिता योजना के तहत 02 हितग्राहियों को कुल 4,39,123 रूपए की अनुदान राशि का चेक मिला। मत्स्य पालन विभाग द्वारा दो मछुआ समूहों को जाल और 120 मछुआरों को जाल खरीदने पर अनुदान राशि का चेक प्रदान किया गया। कृषि विभाग द्वारा 14 पाॅवर चलित हेण्ड आॅपरेटेड स्प्रेयर यंत्र, हाईब्रिड उड़द व मूंग बीज का 50 मिनीकिट, उद्यान विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत 11 हितग्राहियों को अनुदान राशि का चेक, 07 स्पे्रयर यंत्र, 22 टुल किट 34 हितग्राहियो को सब्जी मिनी किट प्रदान किया गया। श्रम विभाग द्वारा मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दिव्यांग मृत्यु सहायता योजना और भगिनी प्रसूति सहायता योजना, के तहत 09 पंजीकृत श्रमिकों को सहायता राशि के चेक प्रदान किए गए। 05 श्रमिकों को पंजीयन प्रमाण पत्र मिला।