Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज नारायणपुर के केरलापाल गौठान का निरीक्षण...

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज नारायणपुर के केरलापाल गौठान का निरीक्षण किया.

139
0

 रायपुर, 09 जनवरी 2021

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज नारायणपुर के केरलापाल गौठान का निरीक्षण किया। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, लोकसभा सांसद श्री दीपक बैज, छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष और विधायक श्री चंदन कश्यप सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री के गौठान पहुंचने पर ग्रामीणों ने खुमरी पहनाकर उनका स्वागत किया। श्री बघेल ने गौठान में महिला समूहों द्वारा वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन तथा समूहों द्वारा की जा रही आयमूलक कार्याें की जानकारी ली और महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की जानकारी ली।